लखनऊ: कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने शुरू किया अटल भोजनालय, कोरोना काल में गरीब और जरूरतमंदों को मिलेगा मुफ्त भोजन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में अब गरीबों को खाने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। कोरोना काल में जरूरतमंदों को मुफ्त और भरपेट भोजन उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने शुक्रवार को लखनऊ के गांधी कला भवन में गरीबों के भोजनालय की शुरुआत की। अटल बिहारी बाजपेई फाउंडेशन द्वारा संचालित इस भोजनालय (Atal Bhojnalay) के माध्यम से लखनऊ में सुबह से शाम तक हजारों लोगों को मुफ्त भोजन कराया जाएगा।


लखनऊ में शुरू किया गया यह भोजनालय कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहे गरीब लोगों के लिए बड़ा सहारा माना जा रहा है। इसके शुरू होने से दिहाड़ी मजदूर, श्रमिक, रिक्शा चालक, रेहड़ी, ठेला, खोमचा लगाने वालों के साथ ही टैक्सी ड्राइवरों और दैनिक रोजगार करने वालों की सबसे ज्यादा मदद होगी।


Also Read: हिट हुआ CM योगी का 3T फार्मूला, 21 दिनों के भीतर 2.15 लाख कोविड केस घटे, 4 करोड़ 65 लाख टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बना UP


इस भोजनालय का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के कानून मंत्री और अटल बिहारी बाजपेई फाउंडेशन के अध्यक्ष ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम सभी का लक्ष्य इस मुश्किल समय में लोगों की अधिक से अधिक मदद करना है। अटल भोजनालय के माध्‍यम से रोजाना सुबह से शाम तक लोगों को ताजा और पौष्टिक भोजन उपलब्‍ध कराया जाएगा।


Also Read: कोरोना से लड़ाई में आत्मनिर्भर बन रहा UP, दूसरे राज्यों से नहीं मंगानी पड़ रही ऑक्सीजन


कानून मंत्री ने कहा कि भोजनालय की व्‍यवस्‍था फाउंडेशन की तरफ से संचालित की जाएगी। भोजन पूरी तरह मुफ्त होगा। भोजनालय में स्‍वच्‍छता के साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का भी पूरा ध्‍यान रखा जा रहा है। केंद्र और राज्‍य सरकार द्वारा पहले ही लगातार गांव,गरीब और मजदूरों के हित में काम किए जा रहे हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )