नोएडा: महिला पुलिसकर्मी को नशीला पदार्थ पिलाकर वकील और उसके साथियों ने किया गैंगरेप, अश्लील फोटो लेकर किया ब्लैकमेल

उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) जिले में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है. महिला पुलिसकर्मी ने इसका आरोप एक वकील और उसके दोस्तों पर लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. महिला पुलिसकर्मी का कहना है कि आरोपियों ने उसका अश्लील फोटो खींच कर ब्लैकमेल भी किया है.


ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, नोएडा (Noida) में महिला पुलिसकर्मी ने मेरठ के शोभापुर निवासी एक वकील ललित उसके दोस्तों के खिलाफ नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप और अश्लील वीडियो बनाने का मुकदमा दर्ज कराया है. इस मुकदमे में ये कहा गया है कि आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो भी बनाया था. आरोपी उसके वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहे थे.


Also Read : यूपी: संसद में गूंजा सिपाही की आत्महत्या का मामला, बसपा सांसद ने CBI जांच कराने की उठाई मांग


पुलिस ने कहा ये…

वहीँ ये खबर सामने आने के बाद महकमे में हड़कम्प मच गया है. तत्काल प्रभाव से नोएडा (Noida) पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि न्यायालय के आदेश से एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा थाना बीटा-2 पर दर्ज कराये गए मुकदमें में प्रथम दृष्टया आरोपी और वादिया के मघ्य कुछ विवाद सामने आ रहा है. सभी पहलुओं पर निष्पक्ष विवेचना की जा रही है.


Also Read : यूपी: होमगार्डों को अभी नहीं मिलेगा बढ़े हुए वेतन का एरियर, भुगतान से पहले प्रक्रिया पर किया जा रहा विचार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )