उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गुरुवार को पुलिस और वकीलों के बीच विवाद का मामला इस कदर बढ़ गया कि बीच शहर में करीब पांच किलोमीटर तक जाम लग गया। इस दौरान साथी वकील और उसके रिश्तेदार के साथ पुलिस द्वारा गलत व्यवहार करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने पुलिस फोर्स पर जमकर पत्थर चलाए। ऐसे में वकीलों की पत्थरबाजी में कई पुलिस वाले घायल हो गए हैं। मामला की गंभीरता को देख पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया।
चौकी इंचार्ज की कार्रवाई से नाराज वकील
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वकीलों का आरोप है कि बीती बुधवार रात बार के पदाधिकारी रह चुके मनोज श्रीवास्तव अपने साले के साथ लखनऊ से रामनगर जा रहे थे। इस दौरान स्टेशन से कुछ दूरी पर रोडवेज बस ने उनकी कार में टक्कर मार दी थी। जिसके बाद मनोज श्रीवास्तव ने यूपी 100 को फोन कर पुलिस बुला ली।
Also Read: यूपी: सिपाही ने कोतवाली प्रभारी पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस महकमे में हड़कंप
आरोप है कि मौके पर पहुंची सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज शिखा सिंह ने अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव और उनके साले के साथ अभद्रता और हाथापाई भी की। इसके बाद चौकी इंचार्ज शिखा सिंह ने दोनों लोगों को ले जाकर कोतवाली के लॉकअप में डाल दिया।
Also Read: लखनऊ: इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज करवा रहे थे प्लॉट पर अवैध कब्जा, ADG के एक्शन से मचा हड़कंप
सूत्रों ने बताया कि वकील के साथ उनका जो ससाला था उसकी दो दिन बाद शादी है। ऐसे में पुलिस के इसी गलत व्यवहार के खिलाफ वकील प्रदर्शन कर रहे थे। वकीलों की मांग थी कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक वकीलों का गुस्सा शांत नहीं होगा। फिलहाल, मौके पर फोर्स मौजूद है, हालत पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )