IED बनाने में एक्सपर्ट है लाजर मसीह ,वीडियो कॉल पर ISI से लेता है खुफिया जानकारी,BKI से भी कनेक्शन

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े लाजर मसीह, जो महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश को अंजाम देने में विफल रहा, लाजर मसीह IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) तैयार करने में माहिर है। वह आईएसआई हैंडलरों से वीडियो कॉल पर विस्फोटक सामग्री की जानकारी लेता था और फिर उसे आईईडी बनाने में इस्तेमाल करता था।

अपराध और तस्करी

लाजर मसीह ने पहले कई बार हथियार, ग्रेनेड और हेरोइन की तस्करी की थी। वह आईएसआई के संपर्क में आने से पहले, कुख्यात गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पशियां के साथ जुड़ा हुआ था। ड्रोन के माध्यम से उसने भारतीय सीमा में कई बार हथियार और नशीली दवाइयों की तस्करी की, जिन्हें वह फिर से ठिकाने लगाता था।

Also Read – ISIS-खुरासान का बड़ा प्लान फेल, UP से बब्बर खालसा का खूंखार आतंकी गिरफ्तार, बरामद हुआ तबाही का सामान, पाकिस्तान से सीधा कनेक्शन

पाकिस्तान से था सीधा कनेक्शन 

लाजर की गिरफ्तारी के बाद यूपी एसटीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके गांव रमदास, कुरालियां में जांच में जुट गई। इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों को यह पता चल रहा है कि वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था।

परिवार और पूर्व आपराधिक गतिविधियों की जांच

लाजर मसीह का परिवार भी आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ था। उसके पिता कुलविंदर सिंह की मौत हो चुकी है, और उसका भाई पतरस मसीह नशा तस्करी के मामलों में शामिल है और राजस्थान की किसी जेल में बंद है।

Also Read -आतंकी लजर मसीह रच रहा था महाकुंभ में हमला करने की साजिश, यूपी STF ने किया प्लान नाकाम

हथियार और हेरोइन तस्करी का मामला दर्ज

लाजर के खिलाफ 11 जनवरी 2024 को हथियार और हेरोइन सप्लाई करने का मामला दर्ज हुआ था। लाजर की निशानदेही पर राजासांसी में डेढ़ किलो हेरोइन और हथियार बरामद किए गए थे।

जेल से फरारी और अंजाम

लाजर मसीह ने जेल में रहते हुए आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बनाई थी। वह गुरु नानक देव अस्पताल में उपचार के बहाने सुरक्षा से चकमा देते हुए 24 सितंबर 2024 को फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसकी फरारी की जांच शुरू की, तो पता चला कि वह बीकेआई और आईएसआई के साथ जुड़ा था और जेल से बाहर आने की साजिश पहले से ही रची जा चुकी थी।

सुरक्षा एजेंसियों की जांच

सुरक्षा एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि लाजर को जेल में रहते हुए किस-किस अपराधी से संपर्क था और क्या वहां से मोबाइल उपकरण बरामद हुआ था। उसकी फरारी की साजिश में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की टीम सक्रिय रूप से जांच कर रही है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं