उत्तर प्रदेश विधानसभा में बतौर नेता प्रतिपक्ष अपने पहले कार्यकाल के पहले ही भाषण में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार को घेरने का प्रयास किया। विधानसभा अध्यक्ष सतीष महाना को उनकी कुर्सी पर बैठान के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के बाद सदन को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने विधानसभा के अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे कानपुर से लगातार कई चुनाव जीतते रहे सतीश महाना को अपने ही अंदाज में बधाई दी।
सपा चीफ ने मुस्कुराते हुए कहा कि हालांकि आप राइट साइड (सत्ता पक्ष की ओर) से आए हैं लेकिन यहां आपको लेफ्ट (विपक्ष) की तरफ देखना है। चुटीले अंदाज और इशारों ही इशारों में सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि आगे जब हम सवाल उठाएंगे तो हमें आपकी जरूरत पड़ेगी। आप विपक्ष को भी बोलने का उतना ही मौका दीजिएगा जितना सत्ता पक्ष को। हमको तो भरोसा है कि आप हम सभी सदस्यों के अधिकारों की रक्षा करेंगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 28, 2022
उन्होंने कहा कि नेता सदन ने बहुत सी चीजें विस्तार से रखी हैं, मैं उनसे अपने आपको सम्बद्ध करता हूं। नेता सदन ने कहा है कि आपके नाम में तो पहले से ही महान जुड़ा हुआ है। इस पद से जो परम्परा जुड़ी है, स्पीकर कोई बनना नहीं चाहता था। जहां से यह संसदीय लोकतंत्र हम अपना रहे हैं। कई सौ वर्ष पहले जहां किसी को कभी स्पीकर बनाया जाता था वो छिप जाया करता करता था।
उन्होंने कहा कि इसी लोकतंत्र को बचाने के लिए न जाने कितने स्पीकर कुर्बान हुए होंगे। स्पीकर जब छिप जाता था तो लोग घसीटकर लाते थे। कोई स्पीकर नहीं बनना चाहता था। मैं तो बधाई दूंगा कि आप छिपे नहीं। हमें और नेता सदन को आपको ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ी। आपकी जिम्मेदारी बहुत बड़ी है।
Also Read: BJP को हराने का मायावती ने बताया फॉर्मूला, बोलीं- इनकी सपा से मिलीभगत, मुस्लिम समाज हुआ गुमराह
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जिस पद पर बैठे हैं वहां से समय-समय हमें आपके संरक्षण की जरूरत होगी। कई बार ऐसा होगा जहां हमें आपकी जरूरत पड़ेगी। बिना आपके स्वस्थ लोकतंत्र नहीं चल सकता। हालांकि आप राइट साइड से आए हैं लेकिन ध्यान आपको लेफ्ट साइड का रखना है। अब आपको उन्होंने छोड़ दिया है। हमें उम्मीद है कि निष्पक्ष हैं आप। आपको उन्होंने छोड़ दिया है स्पीकर की पोस्ट पर बिठाकर। अब राइट की तरफ नहीं देखेंगे आप। आप सिर्फ लेफ्ट की तरफ देखिए।
उन्होंने कहा कि आप तो हाउस के रेफरी हैं, कभी गेम का हिस्सा न बन जाइएगा क्योंकि आप राइट से आए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे आपका बायोडॉटा देखने को मिला है। मैंने जाना है कि आप कई महत्वपूर्ण समितियों में रहें हैं। आपके पास लंबा अनुभव है। उन्होंने कहा कि मैं बधाई देता हूं कि हमने एक ऐसा अध्यक्ष पाया है जो हंसमुख है। जो हम जैसा दिखता है।