होली का त्योहार कुछ ही दिन में है। जिस पर हुडदंग की काफी आशंका रहती है। होली के साथ साथ शबेबरात का त्योहार भी नजदीक है। ऐसे में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी यूपी पुलिस के जवानों की बढ़ जाएगी। त्योहार के समय सुरक्षा व्यवस्था संभालना बेहद ही बड़ी जिम्मेदारी होती है। ऐसे में अब वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने एक बड़ा फैसला किया है। दरअसल, जिले में अब त्योहारों के चलते पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। ताकि कानून व्यवस्था संभाली रहे।
कानून व्यवस्था को लेकर सीपी रहते हैं बेहद सजग
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश हमेशा से ही कानून व्यवथा को लेकर बेहद ही सजग रहते हैं। वो इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि किसी भी लापरवाही से जनता को कुछ न झेलना पड़े। ऐसे में अब उन्होंने आगामी त्योहारों के मद्देनजर एक सख्त आदेश जारी कर दिया है। जिसके अंतर्गत उन्होंने एक पत्र जारी करके पुलिसकर्मियों को आदेश का पालन करने की बात कही है।
सख्ती से किया जाए आदेश का पालन
बता दें सीपी द्वारा जारी आदेश पत्र में लिखा है कि, “आगामी होली और शबेबरात त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी प्रकार के अवकाश, अनुमति प्राप्त अवकाश पूरी तरह से बंद किए जाते हैं। बहुत ही विशेष परिस्थिति में अवकाश के लिए सिर्फ एएसपी सीपी मुख्यालय और एएसपी लॉ एंड ऑर्डर अनुमति दे पाएंगे” आदेश में ये भी साफ तौर पर लिखा है कि हर हालत में इस आदेश का पालन किया जाए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )