‘काली पोस्टर’ वाली लीना मणिमेकलई का नया ट्वीट, अब ‘शिव-पार्वती’ को सिगरेट पीते दिखाया!

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक डॉक्यूमेंट्री को पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में मां काली के रूप को बेहद ही गलत तरीके से दिखाया गया है. ये पोस्टर फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई ने शेयर किया था. अब जब मामले में विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया है तो इसी बीच लीना ने एक और तस्वीर साझा की है. जिसमें भगवान शिव और मां पार्वती का रोल कर रहे एक्टर्स को धूम्रपान करते दिखाया गया है. लीना मणिमेकलई द्वारा ट्वीट की गई इस फोटो पर ना सिर्फ लोग नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं बल्कि अब तो मामले में राजनेताओं का बयान आना भी शुरू हो चुका है. हालांकि बढ़ते विवाद को देखते हुए ट्विटर ने काली फिल्म प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई की ट्वीट पर रोक लगा दी है.

अब किया ये ट्वीट

जानकारी के मुताबिक, लीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भगवान शिव और मां पार्वती का रोल निभाने वाले कलाकारों की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में भगवान शिव और मां पार्वती का किरदार निभाने वाले दोनों अभिनेता धूम्रपान करते दिखाई दे रहे हैं. लीना ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कहीं और’.

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने लीना की इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह तो जानबूझकर उकसावे का मामला है. हिंदुओं को गाली देना = धर्मनिरपेक्षता? हिंदू आस्था का अपमान = उदारवाद?’

इतना ही नहीं शहजाद ने आगे लिखा, ‘लीना की हिम्मत इसलिए इतनी बढ़ती जा रही है क्योंकि उसको पता है कि लेफ्ट पार्टियां जैसे कांग्रेस, टीएमसी उनके सपोर्ट में खड़ी है. अभी तक टीएमसी ने महुआ मोइत्रा पर कोई कार्रवाई नहीं की है.’

पहले भी जारी किया था विवादित पोस्टर

इससे पहले लीना मनिमेकलई ने अपनी फिल्म का एक पोस्टर साझा किया था. पोस्टर साझा करते हुए लिखा था कि, “रिदम ऑफ़ कनाडा के हिस्से के तौर पर आगा खान स्टेडियम में अपनी हालिया फिल्म को लॉन्च करते हुए बेहद रोमांचित हूं. मैंने यह परफॉर्मेंस डॉक्युमेंट्री सीईआरसी इन माइग्रेशन एंड इंटीग्रेशन को-हॉर्ट के रूप में बनाई है. अपने क्रू के साथ एक्साइटेड महसूस कर रही हूं.” उन्होंने अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ का पोस्टर रिलीज किया, जिसमें मां काली बनी अभिनेत्री को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में LGBTQ का झंडा दिखाया गया है, जिससे विवाद और ज्यादा बढ़ गया.

कौन हैं लीना मनिमेकलई?

लीना मनिमेकलई स्वतंत्र फिल्ममेकर, पोएट और एक्ट्रेस हैं, जो अब तक दर्जन भर से ज्यादा डॉक्युमेंट्री बना चुकी हैं. फिल्ममेकर बनने से पहले उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. उनकी पहली डॉक्युमेंट्री 2003 में ‘महात्मा’ नाम से आई थी, जिसमें उन्होंने तमिलनाडु के अरक्कोनम के करीब मगट्टुचेरी गांव के अरुंधतियार समुदाय के बीच प्रचलित देवता को बेटियों को समर्पित करने की प्रथा के बारे में दिखाया था. वे अपनी डॉक्युमेंट्री के माध्यम से दलित महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा जैसे मुद्दे भी उजागर कर चुकी हैं. लीना ने हाल में हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने पर गिरफ्तार किए गए मोहम्मद जुबैर की रिहाई का अभियान चलाया था.

Also Read : ‘Kaali’ के मुंह में सिगरेट, हाथ में दिखाया LGBT का झंडा, लोग भड़के, बोले- दूसरा मजहब होता तो अब तक सिर कलम हो जाता

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )