हाल ही में लखनऊ जिले में तेंदुए ने जमकर आतंक मचाया था. पर फिलहाल बीते 3 दिनों से उसे देखा नहीं गया है. जिसकी वजह से अभी भी लखनऊ में काफी डर का माहौल है. वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही है और वह अभी तक टीम के हाथ नहीं आया है. 25 दिसंबर के बाद से तेंदुए की तलाश में लगी 5 रैपिड रेस्क्यू टीमों को कहीं पर भी तेंदुआ के पैर के निशान नहीं मिले हैं.
लोगों में डर का माहौल
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर इलाके में तेंदुए की दहशत देखने को मिल रही थी. कल्याणपुर के कन्हैया नगर इलाके में घूम रहे तेंदुए की वजह से मोहल्ले के लोग भी डरे गये. इस घटना को कई दिन बीत जाने के बाद भी वन विभाग के कर्मचारियों को कोई सफलता नहीं मिली है. आखिरी बार लखनऊ के कुकरैल रेंज के अन्तर्गत आदिल नगर एवं कल्याणपुर में 25 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद तेंदुआ देखा गया था.
अफवाहों पर दौड़ी वन विभाग की टीम
बुधवार को लखनऊ के कुकरैल रेंज के अन्तर्गत शिवानी विहार, निकट रामलीला मैदान में, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, तकरोही, सेक्टर 19 इन्दिरानगर तथा स्पोर्टस कालेज गुडम्बा आदि क्षेत्रों में वन्य जीव निकलने की सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी केपी सिंह एवं अन्य रेंज कर्मियों ने निरीक्षण किया लेकिन तेंदुआ के पैरों के निशान नहीं मिले. मड़ियांव गांव में भी वन्य जीव निकलने की सूचना मिली थी लेकिन यहां पर भी तेंदुए के पैरों के निशान नहीं मिले. अवध वन प्रभाग, लखनऊ की पांच रैपिड रेस्क्यू टीमों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन सफलता नहीं मिली है.
ALSO READ : लखनऊ: घनी आबादी में तेंदुए का आतंक, हमले में सिपाही समेत 3 घायल