UP Police ने लाइनमैन का काटा चालान, बिजली विभाग ने उड़ा दी चौकी की बिजली, थमाया लाखों का बिल

कई बार देखा जाता है कि पुलिसकर्मियों और लोगों के बीच ड्यूटी के दौरान बहस हो जाती है। दरअसल, मामला सीतापुर जिले का है, जहां पुलिसकर्मी द्वारा लाइनमैन का चालान काटने पर लाइनमैन ने चौकी की बिजली उड़ा दी। जब बिजली विभाग में बात की गई तो ये बात सामने आई कि झरेखापुर पुलिस चौकी पर 5 लाख से अधिक रुपए का बिजली बिल बकाया था, इसी वजह से ये लाइट उड़ाई गई।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, सीतापुर जिले में झरेखापुर पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने यातायात माह अभियान के तहत चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान झरेखापुर पावर हाउस में काम करने वाले संविदा कर्मी लाइनमैन मनोज कुमार अपने घर से किसी काम से जा रहे थे।
वह हेलमेट नहीं पहने थे। इसके चलते पुलिस ने उसका 1000 रुपये का चालान कर दिया।

मनोज ने यह बात अपने अधिकारियों क भी बताई। फिर क्या अधिकारियों ने पुलिस चौकी का बकाया बिल निकालकर बिजली कनेक्शन काटने का निर्देश दे दिया और बिजली काट दी गई। बिजली विभाग का कहना है कि पुलिस चौकी पर लगभग 5 लाख से अधिक का बिल बकाया था इसीलिए बिजली काट दी गई।

थाना प्रभारी ने दिया बयान

इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी का कहना है कि थाना क्षेत्र में आने वाली झरेखापुर पुलिस चौकी के बिजली कनेक्शन को बदले की भावना से काटा गया। बिजली कटने से कई घंटों तक पुलिस का काम बाधित रहा। फिलहाल अभी तक किसी भी तरफ से कोई अपनी गलती मानने को तैयार नहीं था। पुलिस विभाग लाइनमैन की गलती बता रहा तो वहीं थाना प्रभारी बिजली विभाग की।

Also read: अयोध्या पुलिस ने 24 घंटे में बरामद किए भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के चोरी हुए गहने, CM योगी को कहा- Thank You

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )