मामला तब और संगीन हो गया, जब एक थानाध्यक्ष के आवास और थाना परिसर में एसएसपी और एसडीओ की मौजूदगी में स्पेशल टीम ने छापेमारी कर दी। इस छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष के आवास का ताला तोड़कर करीब चार घंटे तक घेराबंदी की गई और भारी मात्रा में शराब और कैश बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि इसके बाद से ही आरोपी थानेदार और जमादार फरार हो गए हैं, जिन्हें निलंबित करने के साथ ही थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियो को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष पर शराब माफिया से सांठगांठ का आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के मुजफ्फरनगर जिले में मोतीहारी थानाध्यक्ष कुमार अमिताभ के सरकारी आवास और कार्यालय पर राजधानी पटना से पहुंची मद्य निषेध की विशेष टीम ने छापेमारी की थी। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद से ही थानाध्यक्ष सरकारी मोबाइल बंद कर फरार है। छापेमारी करने पहुंची पुलिस और विशेष टीम ने देर रात एसएसपी और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में थानेदार के सरकारी आवास की भी तलाशी ली।
बताया जा रहा है कि देर रात तक चली छापेमारी के बाद सोमवार को जोनल आइजी सुनील कुमार, डीआइजी अनिल कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मोतीपुर थाने पहुंचे और पूरे मामले का जायजा लिया। गौरतलब है कि जांच के दौरान निलंबित थानेदार के आवास से 80 लीटर शराब, 96 हजार रुपये, एक अवैध पिस्टल, एक पैकेट कारतूस और भी कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। अमिताभ पर पुलिस द्वारा जब्त शराब बेचने और शराब माफिया से सांठगांठ का आरोप है।
मामले में आइजी सुनील कुमार का कहना है कि मोतीपुर थानेदार के विरुद्ध शराब के मामलों को लेकर शिकायत मिली थी। जिसके बाद मद्य पान निषेध की टीम ने कार्रवाई की है। फिलहाल थानेदार को निलंबित कर दिया गया है। थाने के अन्य सभी पुलिसकर्मियों को भी हटा दिया गया है। मोतीपुर का नया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार को बनाया गया है। मोतीपुर पुलिस स्टेशन के SHO रहे अमिताभ कुमार व जमादार अमेरिका प्रसाद पर विभागीय कार्यवाही का आदेश जारी हो गया है। गौरतलब है कि बिहार सरकार ने राज्य में शराब बंदी कानून लागू किया हुआ है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )