मैनपुरी उपचुनाव में मुस्लिम-यादव पुलिसकर्मियों की नहीं होगी तैनाती! वायरल लिस्ट से मचा हड़कंप

 

हाल ही में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने यूपी पुलिस (UP Police) पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। एक सपा नेता का आरोप था कि भाजपा के इशारे पर पुलिस मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और खतौली व रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। इसी बीच अब एटा जिले के एसपी का एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसमे उन्होंने पुलिसकर्मियों की मैनपुरी चुनाव में ड्यूटी लगाई है। इस लिस्ट में एक भी यादव और मुस्लिम पुलिसकर्मी का नाम शामिल न होने की वजह से सोशल मीडिया पर इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है।

सपा नेताओं ने उठाए सवाल

जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी में लोकसभा उपचुनाव में पुलिस कर्मचारियों की जो ड्यूटी सूची वायरल हो रही है उसमें पुलिस कर्मियों की के नाम के साथ जाति का भी कॉलम था। इसके सामने आते ही सवाल उठने शुरू हो गए। मामले में इटावा के समाजवादी पार्टी के नेता और जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि ‘भारतीय जनता पार्टी की सरकार तरह तरह के हथकंडे अपना रही है, एक सूची जो वायरल हो रही है उसमें पुलिसकर्मियों की जातियों के आधार पर ड्यूटी लगाई गई है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार निष्पक्ष चुनाव न कराकर बेईमानी करना चाहती है। सरकारी व्यवस्थाओं का दुरुपयोग करने में लगी हुई है।’

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व नगर अध्यक्ष नफीस उल हसन अंसारी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ‘पुलिसकर्मियों की ड्यूटी जाति से चिन्हित करके लगाई गई है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। अब भाजपा कर रही है, आजमगढ़ के चुनाव में तो मुस्लिम समाज के लोगों को वोट डालने नहीं दिया गया था।

वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता महेश सिंह यादव ने आपत्ति उठाते हुए कहा कि ‘पुलिस में हर धर्म, हर जाति का आदमी होता है। पुलिस के अधिकारियों की जो मानसिकता है वह गलत है। मुस्लिम और यादवों को ड्यूटी से दूर रखकर गलत किया जा रहा है।

सूची में शामिल हैं 500 पुलिसकर्मी

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल इस सूची में लगभग 500 पुलिसकर्मियों के नाम हैं। साथ में एक कॉलम में उनकी जाति का विवरण है। इस सूची में करीब 500 पुलिसकर्मियों में से कोई भी पुलिसकर्मी यादव और मुस्लिम नहीं है। इसी वजह से सवाल उठ रहे हैं।

 

Also Read: लखनऊ में घर वापसी: 14 साल पहले सलीम हैदर से निकाह के लिए कबूला था ‘इस्लाम’, अब शौहर व बच्चों संग अपनाया ‘हिंदू धर्म’ तो मिल रही धमकी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )