IPL 2022: मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने किन खिलाड़ियों को खरीदा?, देखें लिस्ट

IPL 2022 की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। इसी बीच आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। दरअसल, अभी तक चार बार की चैंपियन चेन्नई ने अबतक टूर्नामेंट में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है जिसकी वजह धोनी की कप्तानी और जबर्दस्त प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन है। धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings Players List) ने आईपीएल 2021 अपने नाम किया।

चार खिलाड़ियों को किया था रिटेन

जानकारी के मुताबिक, 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था। नीलामी में उतरने से पहले ही इस टीम के पास एक विकेटकीपर, दो स्पिन ऑलराउंडर और एक ओपनिंग बल्लेबाज थे। इसके बाद इस टीम ने कई बल्लेबाज और तेज गेंदबाजों को खरीदा है। आइए आपको पूरी लिस्ट दिखाते हैं।

Chennai Super Kings के IPL 2022 Auction के खिलाड़ी

रवींद्र जडेजा- 16 करोड़ रुपये

एमएस धोनी -12 करोड़ रुपये

मोइन अली – 8 करोड़ रुपये

ऋतुराज गायकवाड़- 6 करोड़ रुपये

रॉबिन उथप्पा- 2 करोड़ रुपये

ड्वेन ब्रावो- 4.40 करोड़ रुपये

अंबाती रायडू-6.75 करोड़ रुपये

दीपक चाहर- 14 करोड़ रुपये

तुषार देशपांडे, 20 लाख

केएम आसिफ, 20 लाख

शिवम दुबे- 4 करोड़

महीष तीक्ष्णा- 70 लाख

राज्यवर्धन हंगरगेकर, 1.5 करोड़

सिमरजीत सिंह- 20 लाख

डेवॉन कॉनवे-1 करोड़

ड्वेन प्रिटोरियस- 50 लाख

मिचेल सैंटनर- 1.90 करोड़

एडम मिल्न- 1.90 करोड़

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )