ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हैदराबाद लोकसभा सीट के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के अलीगढ़ से 2019 लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं ने सियासी माहौल गर्म कर दिया है. उनके चुनाव लड़ने की खबर प्रदेश मुख्यालय से आ चुकी है. जिसके बाद से उनकी पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.
Also Read: अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बोले- सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करें
प्रदेश महासचिव ने दी जानकारी
खबरों की माने तो पार्टी के यूथ विंग के प्रदेश महासचिव सैयद नाजिम अली ने बताया कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की जानकारी दी.साथ ही अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने की हिदायत भी दी.
Also Read: लोकसभा चुनाव: सपा ने 6 प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट, मैनपुरी से लड़ेंगे मुलायम
प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे चुनाव लड़ने का ऐलान
असदुद्दीन ओवैसी के लोकसभा चुनाव के लड़ने तैयारियों के संबंध में नाजिम अली ने अपने आवास पर फौरन कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई. बैठक के दौरान नाजिम ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अलीगढ़ से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं और जल्द ही इस बारे में प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव लड़ने का ऐलान भी करेंगे. उधर, ओवैसी के चुनाव लड़ने की खबर से उनके कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है.
Also Read: बसपा को बड़ा झटका, पूर्वांचल से कद्दावर नेता और पूर्व सांसद सहित कई नेता कांग्रेस में शामिल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )