लोकसभा चुनाव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की महिला जवानों को भी विशेष तौर पर लगाया जा रहा है. प्रथम चरण के मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद दूसरे चरण के लिए महिला जवानों की यह टुकड़ी शुक्रवार को आगरा पहुंच गई. इससे पहले आगरा पुलिस की महिला एसआई और अन्य ने महिला जवानों का नोएडा की सीमा पर जोरदार स्वागत किया.
बता दें आगरा जिले में 18 अप्रैल को मतदान होना है. बीते गुरुवार को नोएडा में मतदान हुआ था. इसमें महिला जवानों की टुकड़ी ने भी सुरक्षा व्यवस्था संभाली थी. फिलहाल इनको ड्यूटी के लिए आगरा भेज दिया गया है.
शुक्रवार को 110 महिला जवान सहायक कमांडेंट कृष्णा कुमारी के नेतृत्व में आईं. नोएडा की सीमा पर जवानों का स्वागत करने के लिए आगरा से पुलिस कर्मियों को भेजा गया. इसमें थाना न्यू आगरा की एसआई अपूर्वा सिंह और सिकंदरा थाना की रजनी वर्मा सहित अन्य शामिल थे. जवानों का महिला पुलिस कर्मियों ने माला पहनाकर स्वागत किया. महिला जवानों के रहने की व्यवस्था सिकंदरा क्षेत्र में की गई है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )