प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया. इटावा में शिवपाल यादव ने कहा कि वह फिरोजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल, इस सीट से उनके चचेरे भाई और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सांसद हैं. शिवपाल के इस ऐलान के बाद सबसे बड़ा झटका सपा-बसपा गठबंधन को बड़ा झटका लगा है.
Also Read: कांग्रेस में प्रियंका गाँधी की एंट्री पर अखिलेश यादव ने कही ये बड़ी बात
इटावा में शिवपाल ने कहा मायावती अखिलेश की बुआ कैसे हो गई? जब मुलायम उनके भाई नहीं हुए, शिवपाल उनके भाई नहीं हुए, तो मायावती, अखिलेश की बुआ कैसे हो गई? जो भाई हुए बीजेपी के लोग उनके साथ मायावती ने कितना धोखा किया यह सभी जानते हैं. उन्होंने कहा कि 3 फरवरी को फिरोजाबाद में होनी वाली रैली के दौरान मैं वहां से चुनाव लड़ने का ऐलान करूंगा.
शिवपाल सिंह यादव ने आगे कहा कि बबुआ ने पिता और चाचा को धोखा दिया है, वहीं बुआ ने अपने भाइयों को धोखा नहीं दिया. प्रसपा अध्यक्ष ने कहा मैंने अखिलेश के लिए क्या नहीं किया लेकिन जो चाचा को चाचा न समझे, पिता को पिता न समझे उस पर भरोसा कैसे करें. अखिलेश पर भरोसा नहीं कर सकते हैं. इसीलिए मैंने नई पार्टी बनायी.
Also Read: यूपी: गणतंत्र दिवस पर PWD विभाग ने फहराया उल्टा तिरंगा, मचा हड़कंप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )