लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले समाजवादी पार्टी का छोड़कर बहुजन समाजपार्टी का दामन थामने वाले आंवला नगर पालिका परिषद के चेयरमैन सैयद आबिद अली को मायावती ने आंवला लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। बसपा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आबिद अली के नाम पर मुहर लगी। इससे साफ हो गया कि आईएनडीआईए गठबंधन से अलग बसपा लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेगी।
सैकड़ों समर्थकों ने सपा छोड़ बसपा ज्वाइन करने का किया ऐलान
दरअसल, समाजवादी पार्टी के टिकट पर आंवला में नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव जीतने वाले सैयद आबिद अली ने रविवार को सपा का दामन छोड़कर बसपा ज्वाइन कर ली थी। उनके इस फैसले के बाद यह साफ हो गया था कि बहुजन समाजपार्टी से उन्हें लोकसभा उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
आंवला में आयोजित एक कार्यक्रम में बसपा के बरेली मुरादाबाद मंडल के प्रभारी जफर मालिक और बरेली मंडल के प्रभारी ब्रह्मस्वरूप सागर ने उनके नाम की घोषणा की। टिकट को घोषणा होने के साथ ही उनके सैकड़ों समर्थकों ने समाजवादी पार्टी छोड़ बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन करने की घोषणा कर दी।
सैयद आबिद अली ने बसपा सुप्रीमो और पार्टी के पदाधिकारियों का आभार जताया। साथ ही कहा कि वह पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। इस दौरान आंवला लोकसभा क्षेत्र की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी व जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरी दमदारी के साथ चुनाव लड़ाएंगे। आंवला लोकसभा में पार्टी प्रत्याशी बेहतर प्रदर्शन करेगी। इस दौरान आरआर त्यागी, हेमेंद्र के अलावा बड़ी संख्या में आबिद अली के समर्थक मौजूद रहे।