Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, महान दल ने NDA को समर्थन देने का किया ऐलान

लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को बड़ा झटका लगा है। महान दल (Mahan Dal) ने सपा से नाता तोड़ एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की है। शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने यह ऐलान किया। उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को समर्थन पत्र सौंपा और कहा कि वह एनडीए गठबंधन को चुनाव जिताने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।

समाजवादी पार्टी में नहीं मिला सम्मान

महान दल के चीफ केशव देव मौर्य ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी से अपना नाता तोड़ रहे हैं, क्योंकि वहां उन्हें सम्मान नहीं मिला। सपा में लगातार हो रही उपेक्षा की वजह से ही उन्होंने एनडीए गठबंधन को समर्थन देने का फैसला किया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुझे कभी भी अपने बगल में नहीं बैठाया।

Also Read: UP: स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने ज्वाइन की कांग्रेस पार्टी, प्रियंका गांधी ने किया स्वागत

उन्होंने कहा कि यहां देखिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी मुझे अपने बगल में बैठाकर प्रेस वार्ता कर रहे हैं। केशव देव मौर्य ने कहा कि महान दल को सम्मान देने के लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह एनडीए के प्रत्याशियों को जिताने के लिए जुटें।

वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी की विकास यात्रा में शामिल होने और एनडीए को समर्थन देने के लिए केशव देव मौर्य का आभार व्यक्त करता हूं। बता दें कि महान दल का मौर्य, शाक्य, कुशवाहा, सैनी आदि पिछड़ी जातियों पर प्रभाव है। ये पिछड़ी जातियां करीब छह प्रतिशत हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)