Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने कैसरगंज से बृजभूषण के बेटे को दिया टिकट, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को बनाया प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर भाजपा ने गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की 17वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में यूपी की चर्चित रायबरेली और कैसरगंज लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। भाजपा ने कैसरगंज सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया है। वहीं, अब इस सीट से बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे करण भूषण (Karna Bhushan) को टिकट दिया है। उधर, रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

कल नामांकन दाखिल करेंगे करण भूषण

कैसरगंज में 3 मई नामांकन की अतिम तारीख है। बताया जा रहा है कि करण भूषण शुक्रवार की सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। जानकारी के मुताबिक, करण भूषण के प्रतिनिधि जगन्नाथ तिवारी ने गुरुवार को कैसरगंज से नामांकन के 4 सेट खरीदे थे। इस सीट पर पाचंवे चरण में मतदान होगा।

Also Read: UP: भगवान राम-शिव पर खड़गे के बयान को लेकर भड़के CM योगी, बोले- हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही कांग्रेस

पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे करण भूषण

जानकारी के अनुसार, करण भूषण का जन्म 13 दिसंबर 1990 को हुआ। करण को एक बेटा और एक बेटी है। वह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने गोंडा में अपने पिता के नंदिनी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की। अभी वे उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। करण भूषण पहली बार कोई चुनाव लड़ रहे हैं।

कौन हैं दिनेश प्रताप सिंह

दिनेश प्रताप सिंह वर्तमान में उत्तर प्रदेश कीयोगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री हैं। दिनेश प्रताप सिंह ने पहली बार साल 2004 में सपाके टिकट पर विधान परिषद का चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद साल 2007 में बसपा प्रत्याशी के तौर पर तिलोई विधानसभा से विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन यहां भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से अपना किस्मत आजमाई और पहली बार 2010 में एमएलसी बने। इसके बाद 2016 में दोबारा एमएलसी बने। हालांकि 2019 में उनका कांग्रेस से मोह भंग हो गया और वह भाजपा में शामिल हो गए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )