Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने UP में 4 प्रत्याशियों का किया ऐलान, गाजियाबाद से डॉली शर्मा को टिकट

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर बुधवार की रात अपनी आठवीं सूची जारी कर दी। पार्टी ने 14 प्रत्याशियों के नामों (Congress Candidates List) का ऐलान किया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के चार उम्मीदवार भी शामिल हैं। कांग्रेस ने गाजियाबाद से डॉली शर्मा, सीतापुर से नकुल दुबे, महराजगंज से वीरेंद्र चौधरी और बुलंदशहर से शिवराम वाल्मीकि को टिकट दिया है।

अमेठी-रायबरेली सीट पर नहीं खोले पत्ते

वहीं, 23 मार्च को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। इसमें वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ अजय राजय को चुनाव मैदान में उतारा गया था। इसके अलावा झांसी से प्रदीप जैन को टिकट दिया गया है। इसके अलावा देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बाराबंकी से तनुज पुनिया, अमरोहा से दानिश अली, कानपुर से आलोक मिश्र, सहारनपुर से इमरान मसूद, फतेहपुर से रामनाथ शिकरवार और बांसगांव से सदन प्रसाद पर पार्टी ने भरोसा जताया है।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा और रामपुर से मोहिबुल्लाह नदवी ने किया नामाकंन

पार्टी ने इससे पहले जारी सूची में यूपी से एक भी महिला उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था, लेकिन आज गाजियाबाद से डॉली शर्मा को मौका दिया है। इस बात को लेकर कांग्रेस की आचोलना भी हो रही थी क्योंकि पार्टी का दावा था कि उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए फैसले के मुताबिक 50 फीसदी टिकट एससी, ओबीसी और महिलाओं को दिए जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि पहले दिन अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारों के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई। ऐसे में इन दोनों सीटों के उम्मीदवारों को लेकर निगाहें लगी हुई हैं।

इस सूची में भी रायबरेली और अमेठी को लेकर खुलासा नहीं हुआ है। लंबे समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि गांधी परिवार की इन पारंपरिक सीटों से कौन चुनाव लड़ेगा। मालूम हो कि सोनिया गांधी कुछ समय पहले राज्यसभा के लिए चुनी जा चुकी हैं। वह रायबरेली से सांसद थीं। तो वहीं 2019 के चुनाव में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार चुके हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )