उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और अपना दल कमेरावादी (Apana Dal Kamerawadi) के बीच का गठबंधन टूट गया है। सपा चीफ अखिलेश यादव गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि 2022 में अपना दल कमेरावादी से गठबंधन हुआ था, लेकिन अब 24 में नहीं है।
अखिलेश बोले- हमारे साथ असली लोकदल
दरअसल, अपना दल कमेरावादी की नेता कृष्णा पटेल ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर, फूलपुर और कौशांबी सीट से अपना उम्मीदवार उतारने का एकतरफा ऐलान किया। बताया जा रहा है कि कृष्णा पटेल की तरफ से समाजवादी पार्टी से इन सीटों की मांग की जा रही थी, लेकिन सपा ने इस मांग को तवज्जो नहीं दी गई थी। इसके बाद ही बुधवार की शाम सपा ने मिर्जापुर से अपना प्रत्याशी भी उतार दिया था।
Also Read: BJP ने चंदा वसूल लिया है, इसलिए विपक्षी पार्टियों के सीज किए जा रहे अकाउंट: अखिलेश यादव
इसके बाद से ही चर्चा शुरू हो गई थी कि सपा और अपना दल कमेरावादी का गठबंधन टूट गया है। वहीं, गुरुवार को यानी आज लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में अपना दल कमेरावादी से हमारा गठबंधन था जो अब टूट गया है। हमारे साथ असली लोकदल है।
इससे पहले यूपी में राज्यसभा चुनाव के दौरान पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस हुई थी। पल्लवी पटेल ने सपा प्रत्याशियों को वोट नहीं देने का साफ ऐलान कर दिया था। उनका विरोध राज्यसभा के सपा उम्मीदवार जया बच्चन, आलोक रंजन को लेकर था। पल्लवी पटेल ने सपा के सिर्फ एक प्रत्याशी रामजी लाल सुमन को पीडीए के नाम पर वोट दिया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )