Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन, सोनिया-प्रियंका रहीं मौजूद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को यानी आज उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट (Raebareli Lok Sabha Seat) के लिए नामांकन (Nomination) दाखिल कर दिया है। इस दौरान राहुल गांधी के मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे। नामांकन से पहले राहुल गांधी ने रोड शो भी किया। यहां नामांकन दाखिल करने की 3 मई अंतिम तारीख है। रायबरेली में पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होना है।

राहुल गांधी को चुनौती देंगे बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली में राहुल गांधी को बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह चुनौती देंगे। दिनेश प्रताप सिंह वर्तमान में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री हैं। दिनेश प्रताप सिंह ने पहली बार साल 2004 में सपा के टिकट पर विधान परिषद का चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

इसके बाद साल 2007 में बसपा प्रत्याशी के तौर पर तिलोई विधानसभा से विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन यहां भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से अपना किस्मत आजमाई और पहली बार 2010 में एमएलसी बने। इसके बाद 2016 में दोबारा एमएलसी बने। हालांकि 2019 में उनका कांग्रेस से मोह भंग हो गया और वह भाजपा में शामिल हो गए।

राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर पीएम मोदी का तंज

वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के फैसले पर राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि वायनाड से अपनी हार सुनिश्चित देख उन्होंने तीसरा ठिकाना ढूंढा है। मोदी ने कहा कि अरे डरो मत, भागो मत। उन्होंने पहले ही बता दिया था कि ‘शहजादे’ वायनाड में हारने वाले हैं और हार के डर से जैसे ही मतदान समाप्त होगा वह तीसरी सीट खोजने लग जाएंगे।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने किया नामांकन, स्मृति ईरानी से होगी टक्कर

प्रधानमंत्री ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके बारे में उन्होंने तीन महीने पहले ही दावा किया था कि कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता इस बार चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि वो डर के मारे भाग जाएंगी। भाग करके राजस्थान गईं और राज्यसभा में आईं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )