उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) साइकिल यात्रा (Cycle Yatra) निकालने जा रही है। देश बचाओ-देश बनाओ समाजवादी साइकिल यात्रा 9 अगस्त यानी क्रांति दिवस को प्रयागराज जनपद से शुरू होगी। पहले चरण में 25 लोकसभा सीटों को कवर करने वाली यह यात्रा समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार करेगी।
24 जिलों से होकर गुजरेगी साइकिल यात्रा
जानकारी के मुताबिक, इस साइकिल यात्रा के पहले चरण का समापन राजधानी लखनऊ में होगा। सपा चीफ अखिलेश यादव ने इस साइकिल यात्रा के जरिए जातीय जनगणना के मुद्दे को लोगों के बीच ले जाने को कहा है। प्रयागराज से शुरू हो रही यह साइकिल यात्रा प्रदेश के 24 जिलों से होकर गुजरेगी।
Also Read: UP: संजय निषाद ने केंद्र व योगी सरकार को लिखा पत्र, फूलन देवी हत्याकांड की CBI जांच की मांग
इस साइकिल यात्रा की अगुवाई समाजवादी पार्टी के युवा नेता और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता अभिषेक यादव करेंगे। इसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पत्र लिखकर वरिष्ठ नेताओं को इस साइकिल यात्रा का हिस्सा बनने को कहा है।
जनता के बीच रखे जाएंगे ये मुद्दे
नरेश उत्तम ने कहा कि भाजपा पीडीए (पिछड़े दलित, अल्पसंख्यक मुस्लिम) का शोषण कर रही है। साइकिल यात्रा के जरिए सत्ता के विकल्प के रूप में समाजवादी सरकार की नीतियां, समाजवादी विचारधारा को नौजवान जनता के सामने रखेंगे।
Also Read: मुस्लिम समाज के इस तबके ने किया UCC का समर्थन, कहा- कुछ मौलाना लोगों को कर रहे गुमराह
यात्रा में जातीय जनगणना की मांग, आरक्षण में हो रहे छेड़छाड़ और किसानों के शोषण के मुद्दे को प्रमुखता से रखा जाएगा। जनता को सपा की नीतियों, विचारों और कामों को बताया जाएगा और लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने की कोशिश की जाएगी। पहले चरण की यात्रा के बाद दूसरे चरण की साइकिल यात्रा तय की जाएगी।
इन जिलों से होकर गुजरेगी साइकिल यात्रा
जानकारी के मुताबिक, सपा की यह साइकिल यात्रा प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, अमेठी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, फैजाबाद, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, बाराबंकी व लखनऊ से होकर गुजरेगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )