IAS सैमुअल पाल एन को लोकायुक्त का नोटिस, विधान परिषद से जाँच के आदेश

कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी (Kesco) के प्रबंध निदेशक सैमुअल पॉल एन (IAS Samuel Paul N) को भ्रष्टाचार और गबन से जुड़ी एक शिकायत पर लोकायुक्त कार्यालय की ओर से नोटिस भेजा गया है। लोकायुक्त सचिव की ओर से जारी नोटिस में उनसे 4 अगस्त 2025 तक जवाब देने को कहा गया है। यह नोटिस 3 जुलाई 2025 को भेजा गया था।

भ्रष्टाचार की शिकायत पर विधायी संज्ञान

सूत्रों के मुताबिक, यह मामला उत्तर प्रदेश विधान परिषद में उठाया गया था, जिसके बाद सैमुअल पॉल एन की जांच के आदेश दिए गए। शिकायत में केस्को में कथित वित्तीय अनियमितताओं और गबन के आरोप शामिल हैं। इस पूरे मामले की निगरानी लोकायुक्त कार्यालय कर रहा है, जो अब सैमुअल से औपचारिक जवाब की प्रतीक्षा कर रहा है।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप

सैमुअल पॉल एन 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और फरवरी 2023 से केस्को के एमडी के पद पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही उन्हें कानपुर नगर में अपर आयुक्त ग्रेड, राज्य कर की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। हालाँकि अभी तक उनकी ओर से कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन लोकायुक्त कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है कि नोटिस आधिकारिक रूप से भेजा जा चुका है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.