Loksabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं. इस चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगा है. पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद अब हारे हुए उम्मीदवारों ने आवाज उठानी शुरू कर दी है. हार की वजह भीतरखाने की सियासत और भीतरघात बताई जा रही है. नेता अपनी पार्टी के लोगों पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं.
उन्नाव से साक्षी महाराज चुनाव जीत गए लेकिन उनका अंतर काफी कम हो गया है और उन्होंने इसके लिए पार्टी के भीतर के कुछ गद्दार और आस्तीन के सांप को जिम्मेदार ठहराया है. फतेहपुर से चुनाव हार चुकी केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने भी पार्टी के भीतर के कुछ लोगों के द्वारा भीतरघात करने को अपनी हार का जिम्मेदार बताया है.
तो वहीं मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल के नजदीकी लोगों का भी मानना है कि बीजेपी के कई नेता ऊपर से तो साथ दिखे लेकिन अंदर ही अंदर हराने में अपनी ताकत लगाते रहे. जौनपुर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे कृपाशंकर सिंह ने कहा कि हार से निराश नहीं है लेकिन वह अपने हार की वजह शीर्ष नेताओं को बताएंगे.
सहारनपुर लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव हारने वाले राघव लखनपाल ने तो इस हार की अलग ही वजह बता दी. उनका कहना है कि 400 पार के नारे ने भाजपा को काफी नुकसान दिया. इस नारे का उल्टा असर पड़ गया और दलितों ने भाजपा के खिलाफ जमकर वोट किया.
बता दें कि अब भाजपा संगठन को अपने जीते और हारे हुए प्रत्याशियों की तरफ से रिपोर्ट्स मिलने लगी है. ज्यादातर रिपोर्ट्स में पार्टी के अंदर के गद्दारों का जिक्र किया गया है. इनमें कई बड़े और छोटे नेताओं के नाम शामिल हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)