लोपामुद्रा ने पोस्ट किया पिंक हॉट बिकिनी पोस्ट, फैंस नहीं कर पा रहे अपनी आँखों पर यकीन

बॉलीवुड: टीवी शो बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट लोपामुद्रा राउत काफी समय से ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाये हुई थी मगर इन दिनों इनकी बोल्ड और सेक्सी बिकिनी फोटो ने धमाल मचा रखा है. लोपामुद्रा राउत की ख़ूबसूरती और हॉट लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहती हैं. उनकी लेटेस्ट पिंक बिकिनी वाली फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. बिग बॉस सीजन ten का हिस्सा रह चुकीं लोपामुद्रा राउत अक्सर अपनी बोल्ड और सेक्सी फोटो की वजह से चर्चा में रहती हैं.

 

लोपामुद्रा राउत लगातार छुट्टियां मनाते हुए इंस्टाग्राम पर ढेरों फोटो शेयर कर रही हैं. लोपामुद्रा राउत ने लेटेस्ट फोटो रविवार को इंस्टाग्राम पर शेयर की. जिसमें वह बीच के पास आराम फरमाती नजर आ रही हैं. लोपामुद्रा राउत इन तस्वीरों में पिंक बिकिनी पहनी नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर ये फोटो आते ही वायरल हो गईं. फैंस ने तो इन तस्वीरों को बेहद बोल्ड बताया लेकिन एक्ट्रेस की खूब तारीफ कमेंट्स के जरिए की.

 

https://www.instagram.com/p/Bq434fqFj8L/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BqwYFiwFjar/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BqrFq2BFejK/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BodsJDwFcCg/?utm_source=ig_embed

 

 

https://www.instagram.com/p/BnyoNtwFbny/?utm_source=ig_embed

 

Also Read: पूनम पांडे ने शेयर किया Sexy Dance Video, फैंस हो गए बेकाबू

 

गौरतलब है कि बिग बॉस की एक्ट केंटेस्टेंट ब्लड स्टोरी फिल्म में नजर आई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो जादू नहीं बिखेर पाई लेकिन लोपा मुद्रा को जरूर फेमस कर दिया. लोपामुद्रा ने अपनी सेक्सी अदाएं तो सलमान खान के शो बिग बॉस में भी खूब दिखाई थीं. लोपा का जादू इतना था कि बिग बॉस 10 की वह सेकेंड रनरअप रही थीं. इस शो के बाद वह खतरों के खिलाड़ी शो में भी नजर आई थीं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )