सोशल: हिंदू धर्म में सबसे विशेष महत्त्व दिए जाने वाल सावन का महीना शुरू होने वाला है. सावन करीब एक महीने तक चलता है, इस पावन समय में धरती पर वर्षा भी खूब होती है. मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव पृथ्वी पर वास करते हैं और विष्णु का स्थान ले लेते हैं. सावन के महीने में महादेव ही सृष्टि का संचालन करते है. ऐसे में सावन का महीना शिव भक्तों के लिए विशेष होता है.
6 जुलाई से शुरू हो रहा है भगवान शिव का पावन पर्व सावन. इस बार सावन की शुरुआत सोमवार के दिन से शुरू हो रहा है. इस बार सावन की शुरुआत उत्तराषाढ़ा नक्षत्र वैधृति योग तथा कौलव करण प्रतिपदा तिथि से हो रही है. इसी वजह से इस बार सोमवार होने से इस वर्ष सावन का महीना फलदायक रहेगा.
पंचांग के अनुसार इस बार सवान 5 जुलाई सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर से ही सावन का महीना शुरू हो जाएगा. इस दिन पूर्णिमा है और और चंद्र ग्रहण भी पड़ रहा है. इस बार सावन का महीना 3 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन तक रहेगा. इस बार के सावन में 36 शुभ योग पड़ रहे हैं.
इस सावन में कई शुभ योग बन रहे हैं, जो काफी अच्छे माने जा रहे हैं. इस दिन बारिश की खूब संभावना जताई जा रही है. मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ को सावन का महीना बहुत प्रिय है. जो लोग इस बार भगवान शिव की पूजा करता है या उनके व्रत रखता है, उससे प्रसन्न होकर भगवान शिव उन्हें मनचाहा फल देते हैं.
इस सावन के महीने में पड़ने वाले सब सोमवार शुभ माने जा रहे हैं. भगवान शिव की पूजा करें और उनका व्रत रखे. हिंदू धर्म में सावन एक पवित्र महीना माना गया है. यदि मनचाहा जीवनसाथी चाहते हैं तो आप सावन के महीने से सोलह सोमवार का व्रत भी उठा सकते हैं. इसी के साथ आप अगर प्रदोष का व्रत भी करना चाहते हैं तो आप इस महीने से उठा सकते हैं. कहा जाता है कि प्रदोष का व्रत करते से भगवान शिव और मां पार्वती का व्रत बहुत फलदायक होता है.
Also Read : Mahabharat: गांधारी के श्राप से हुआ श्रीकृष्ण के सारे ‘यदुवंश’ का नाश
Also Read : आखिर क्यों पांच पांडवों से द्रोपदी ने रचाई शादी, जानिए इसके पीछे की सच्चाई
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )