अलीगढ़ में लव जिहाद: शाहरूख ने दीपक बनकर 10वीं की छात्रा को फंसाया, फिर अगवा करके देह व्यापार में धकेला, विरोध पर सिगरेट से जलाया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) से लव जिहाद (Love Jiahd) का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. आरोप हैं कि यहां एक 10 वीं में पढ़ने वाली हिंदू छात्रा को मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने नाम बदलकर पहले प्रेमजाल में फंसाया फिर अगवाकर नाशा देकर उससे देह व्यापार करवाया. वहीं विरोध करने पर प्रताड़ित किया गया. इतना ही नहीं इंकार करने पर पीड़िता को सिगरेट से जलाया गया. वहीं इन कुर्कमों में आरोपी के साथ उसके परिजन भी शामिल रहे. वहीं इसी बीच पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से निकलकर भागी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा लिखकर कार्रवाई शुरू कर दी है.


जानकारी के मुताबिक देहली गेट क्षेत्र में दसवीं में पढ़ने वाली घुड़ियाबाग इलाके की नाबालिग से शाहरूख ने दीपक बनकर दोस्ती की, और धीरे-धीरे अपने प्रेमजाल में फंसाया. दो माहीने पहले युवक किशोरी को घुमाने के बहाने ले गया और भुजपुरा के एक मकान में छोड़ दिया. जहां उसे नशा देकर देह व्यापार कराया जाने लगा.किशोरी ने आरोप लगाया है कि देह व्यापार ना करने पर उस को सिगरेट से जलाया जाता था.


आरोप है कि विरोध करने पर किशोरी के पैर भी जलाए गए और उत्पीड़न किया गया. कल देर शाम किसी तरह किशोरी युवक के चंगुल से मुक्त होकर आई तो उसे मानिक चौक में परिचित युवकों ने पकड़ लिया और कोतवाली भेज दिया. सूचना मिलने के बाद पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी कोतवाली पहुंच गई. मामले को लेकर सीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि किशोरी के बयान के आधार और मां की लिखित तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


Also Read: लव जिहाद: युवती को फंसाने के लिए इरफान बन गया रोहन, धर्म नहीं बदला तो पीट-पीटकर तोड़ दी रीढ़ की हड्डी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )