उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाद अब अमरोहा (Amroha) जिले में लव जिहाद (Love Jihad) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मीट का काम करने वाले मोनिश कुरैशी (Monish Qureshi) ने अपना नाम मनीष बताकर एमए कर रही छात्रा को प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद आरोपी ने छात्रा का जबरन धर्मांतरण कराकर न सिर्फ निकाह किया, बल्कि लगातार उसका बलात्कार करता रहा। यही नहीं, आरोपी छात्रा की अश्लील वीडियोज भी बनाता रहा। इस बीच पीड़िता ने सुसाइड करने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे इस शर्त पर छोड़ा कि अगर वह पुलिस में शिकायत करेगी तो उसके अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। कुछ दिन तक तो सब ठीक रहा, लेकिन फिर आरोपी उसे फोन कर अपने पास आने के लिए मजबूर करने लगा। ऐसे में परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता अमरोहा के सैदन गली के एक मोहल्ले की निवासी है। उसने बताया कि जब वह उझारी कस्बे में बीए की पढ़ाई कर रही थी, तब उसी कस्बे का आरोपी उसका पीछा करता था। एक दिन उसने छात्रा को रोक लिया और अपना नाम मनीष बताते हुए प्रेम प्रस्ताव रखा। छात्रा ने बताया कि उसे नहीं पता था कि वह मुसलमान है और उसका असली नाम मोनिश कुरैशी है। छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसाने के बाद अक्टूबर 2020 में आरोपी उसे भगाकर औरैया के दलेल नगर गांव स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां ले गया।
पीड़िता का आरोप है कि दलेल गंज गांव की ग्राम प्रधान नूरी खान ने उसे अपने घर ठहराया। उसी दौरान उसे पता चला कि आरोपी का नाम मोनिश कुरैशी है और वह मुसलमान है। वहां नूरी के पति इकबाल खान और पहले से ही मौजूद मोनिश की तीन बहनों और बहनोई ने उस पर धर्मांतरण के लिए दबाव डाला। आरोपियों ने धर्म परिवर्तन कर निकाह नहीं करने पर हत्या करने की धमकी दी। इसके बाद गांव के ही मौलवी को बुलाकर छात्रा का धर्मांतरण करा दिया गया और उसका नाम गुड़िया रख दिया गया।
पीड़िता ने बताया कि धर्मांतरण कराने के बाद मोनिश ने उससे जबरन निकाह कर लिया और उसके साथ बलात्कार करने लगा। इस दौरान वह पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बनाता था। प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह असफल हो गई। इसके बाद मोनिश ने धमकी दी कि अगर वह भागने की कोशिश करेगी तो उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देगा और उसके घरवालों को मार देगा।
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के एक कॉलेज से अब एमए कर रही पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे कमरे में बंद रखने लगा। एक महीने के बाद वह पीड़िता को औरैया लेकर आया और कामिल कुरैशी के घर रखा। इसके बाद वह गजरौला में अपनी बहन तराना के यहां उसे लेकर आया, जहां उसके बहनोई गुलफाम और उसके भांजे चांद और अयान ने उसके साथ बदसलूकी की। इससे तंग आकर पीड़िता ने सुसाइड की कोशिश की। इसके बाद मोनिश ने औरैया में नूरी खान के घर एक स्टाम्प पेपर पर जबरन साइन कराने के बाद फरवरी 2021 में उसे घरवालों को सौंप दिया और धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो अश्लील वीडियो वायरल कर देगा।
पीड़िता ने बताया कि घर आने के 5 महीने तक सब ठीक रहा, लेकिन जुलाई 2021 में मोनिश कॉल करके उसे ब्लैकमेल करने लगा और अपने पास आने के लिए मजबूर करने लगा। जब पीड़िता ने उसकी बात नहीं मानी तो मोनिश सोशल मीडिया पर लड़कियों के नाम से फेक आईडी बनाकर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने लगा। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता का आरोप है कि मोनिश गिरफ्तार किया गया, लेकिन 7 दिन बाद ही वह जेल से बाहर आ गया और फिर से अश्लील वीडियो वायरल करने लगा। हालाँकि, इस मामले में इंस्पेक्टर सैदनगली इंस्पेक्टर ने बताया कि मोनिश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )