हाल ही में अमेठी जिले में एक महिला दारोगा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. महिला दारोगा की मौत के बाद इस मामले ने राजनितिक रूप ले लिया. मृतक महिला दरोगा के मकान पर सांत्वना देने पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला था. अब इस मामले में पुलिस ने महिला दारोगा के पिता की तहरीर पर उनके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शिक्षक (प्रेमी) पर दरोगा को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है. जल्द ही मामला नया मोड़ ले लेने वाला है.
पिता ने दी थी तहरीर
जानकारी के मुताबिक, महिला दारोगा रश्मि यादव की मौत के बाद से अमेठी पुलिस लगातार रश्मि के पिता मुन्नालाल के संपर्क में थी. सोमवार दोपहर बाद रश्मि के पिता ने पुलिस को नामजद तहरीर दी. इसमें पिता ने कहा कि पुलिस में नौकरी पाने से पहले उनकी पुत्री रश्मि बहराइच जिले के एक प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका थी. स्कूल में तैनाती के दौरान ही उसकी जान-पहचान बहराइच डायट में तैनात अलीगढ़ निवासी शिक्षक सुरेंद्र सिंह से हो गई थी.,उन्हीं संबंधों की वजह से दामाद राजेश यादव से बेटी का तलाक हो गया.
मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र आए दिन उनकी बेटी को फोन पर बातचीत में तरह-तरह के आरोप लगाता रहता था. यही नहीं वह अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए परेशान भी करता था. दाह संस्कार करने के बाद उन्होने अपनी बेटी के मोबाइल में सुरेंद्र के बातचीत की रिकॉर्डिंग सुनकर विश्वास हो गया कि सुरेंद्र सिंह के लगातार अपमानित करने की वजह से ही उनकी पुत्री ने आत्महत्या की. इस तहरीर के बाद अमेठी की मोहनगंज पुलिस ने न सिर्फ तत्काल केस दर्ज कर लिया बल्कि अगले ही दिन आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार भी कर लिया.
फांसी पर लटका मिला था शव
बीते शुक्रवार को थाने पर होने वाले क्षेत्राधिकारी के विभागीय निरीक्षण की तैयारी को लेकर महिला हेल्पडेस्क प्रभारी रश्मि यादव थाने पर बैठी थीं. दो बजे क्षेत्राधिकारी का विभागीय निरीक्षण स्थगित होने की सूचना आई और वह यह कहकर अपने सरकारी आवास पर चली गई कि अग्रिम आदेश की सूचना देना. इसी दौरान विभागीय सूचना आई कि सीओ के बजाय रात में अपर पुलिस अधीक्षक विभागीय निरीक्षण करेंगे.
सूचना के लिए पुलिस स्टाफ ने उन्हें पहले फोन पर सूचना देने की कोशिश की. फोन न उठने पर पुलिसकर्मी उनके आवास पर गए और आवाज लगाई. दरवाजा न खोलने पर लोगों को शंका हुई. जिस पर पुलिस कर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो वहां का नजारा उलट देखने को मिला. चौकी प्रभारी का शव दुपट्टे से पंखे से लटकता मिला. इस दौरान उनकी कमर में पिस्टल लगी हुई थी.
also read : होमगार्ड के साथ उनके परिजनों की भी चिंता करेगी योगी सरकार, आयुष्मान भारत के तहत होगा हेल्थ इंश्योरेंस