लखनऊ में अंसल प्रॉपर्टीज के खिलाफ 5 और FIR, 1.46 करोड़ की ठगी का मामला आया सामने

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल प्रॉपर्टीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के मालिक प्रणव अंसल और सुशील अंसल समेत कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ पांच नए धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए हैं। आरोप है कि इन व्यक्तियों ने पांच अलग-अलग पीड़ितों से कुल 1.46 करोड़ रुपए की ठगी की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्लॉट का कब्जा नहीं मिला

हजरतगंज निवासी रोहित अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने 2021 में अपनी कंपनी के लिए अंसल प्रॉपर्टीज से एक प्लॉट बुक किया था। उन्होंने फरवरी 2021 में दो किश्तों में कुल 1.01 करोड़ रुपए अदा किए। हालांकि, अंसल ने प्लॉट पर कब्जा नहीं दिया। जब उन्होंने दबाव डाला, तो कंपनी ने आवंटन पत्र तो जारी किया, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की। वही विश्वास खंड निवासी पंकजा मित्तल और विशाल खंड-5 निवासी शमशेर बहादुर ने अंसल से प्लॉट बुक कराया था और इसके लिए 5.68 लाख रुपए अदा किए थे, लेकिन उन्हें भी अपना कब्जा नहीं मिला।

Also Read – लखनऊ: अंसल प्रॉपर्टीज के खिलाफ एक और FIR, रिटायर्ड IAS के बेटे के साथ 3.21 करोड़ की ठगी

कम साइज में प्लॉट दिया गया

वृंदावन निवासी जैनेंद्र प्रसाद मिश्र ने 2010 में अंसल से 288 वर्ग गज का प्लॉट बुक किया था और इसके लिए 11.50 लाख रुपए अदा किए थे। हालांकि, कंपनी ने न केवल आवंटित जगह से दूसरी जगह प्लॉट दिया, बल्कि प्लॉट का आकार भी घटाकर 260 वर्ग मीटर कर दिया था।

एडवांस राशि भी दी

अंसल प्रॉपर्टीज के जीवन इनक्लेव प्रोजेक्ट में अक्टूबर 2011 में बुक किए गए एक फ्लैट का कब्जा भी पीड़ितों को नहीं मिला। इस मामले में अर्चना सिंह नामक जयपुर निवासी ने 2011 में 25.96 लाख रुपए में फ्लैट बुक किया था। उन्होंने 1.33 लाख रुपए की एडवांस राशि दी थी और 2012 तक 8.69 लाख रुपए की ईएमआई भी दी थी, लेकिन फ्लैट का कब्जा नहीं मिला।

Also Read – लखनऊ में अंसल के खिलाफ 3 दिनों में 18 मुकदमे, UP समेत पांच राज्यों से जुटाई जा रही जानकारी, ED ने फिर शुरू की जांच

पुलिस जांच शुरू

धोखाधड़ी के आरोपों के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अंसल प्रॉपर्टीज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं