राजधानी लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती (69000 Shikshak Bharti) के अभ्यर्थियों ने बुधवार को फिर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अभ्यर्थियों का कहना है जब तक नई मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग कार्यक्रम जारी नहीं किया जाता, वे प्रदर्शन करते रहेंगे।
मंगलवार की रात हटाए गए थे अभ्यर्थी
वहीं, इससे पहले मंगलवार की देर रात इन्हें पुलिस ने मौके से हटा दिया था। पुलिस ने अभ्यर्थियों को राजधानी में अलग-अलग स्थान पर छोड़ दिया था। आरक्षण विसंगति को दूर कर नई मेरिट सूची जारी करने की मांग कर रहे यह अभ्यर्थी फिर सुबह एससीईआरटी परिसर में एकजुट हुए और आंदोलन शुरू कर दिया।
लखनऊ –
69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने आज फिर एससीईआरटी परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है।अभ्यर्थियों का कहना है जब तक नई मेरिट सूची व काउंसलिंग कार्यक्रम जारी नहीं होता,तब तक वह प्रदर्शन करते रहेंगे।#UttarPradesh #Lucknow pic.twitter.com/03K7XJXR0J
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) August 21, 2024
दरअसल, 69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए 5 दिसंबर साल 2018 को विज्ञापन जारी हुआ था और पांच जनवरी साल 2019 को लिखित परीक्षा हुई थी। एक जून 2020 को परिणाम घोषित हुआ तो आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों ने आरक्षण में विसंगति का आरोप लगाया और मामला कोर्ट में पहुंच गया। अब हाईकोर्ट ने आरक्षण की विसंगति दूर कर नए सिरे से मेरिट सूची तैयार करने के आदेश दिए हैं।
Also Read: BSP चीफ मायावती ने ‘भारत बंद’ का किया समर्थन, भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम ने अभ्यर्थियों को दिलाया न्याय का भरोसा
बता दें कि सीएम योगी ने इन अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। नई मेरिट सूची बनाने में सभी पक्षों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पहला चार वर्ष से नौकरी कर रहे तमाम अनारक्षित श्रेणी के शिक्षक बाहर हो जाएंगे, वहीं तमाम शिक्षकों की वरिष्ठता खत्म हो जाएगी। मेरिट के अनुसार, तमाम शिक्षकों के जिले व स्कूल बदल जाएंगे। अगर सरकार अलग से पद निकालकर इन अभ्यर्थियों के लिए भर्ती करे तो अब बीएड कोर्स की मान्यता नहीं है। ऐसे में तमाम बीएड पास शिक्षक आवेदन नहीं कर सकेंगे। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) व बीटीसी पास अभ्यर्थी विरोध करेंगे। ऐसे में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर बेसिक शिक्षा विभाग मंथन में जुटा हुआ है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )