UP में ‘ऑपरेशन अवैध निर्माण’ जारी, लखनऊ में पूर्व बसपा सांसद की बहुमंजिला इमारत पर चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश में अवैध निर्माण के खिलाफ योगी सरकार का बुल्डोजर लगातार चल रहा है। इस क्रम में अब राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद दाऊद अहमद (Daud Ahmad) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन ने दाऊद अहमद की 100 करोड़ की लागत से बन रही बहुमंजिला इमारत पर रविवार की सुबह कार्रवाई करते हुए उसे जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू की। पता चला है कि रिवर बैंक कॉलोनी में यह अवैध निर्माण किया जा रहा था, लगातार नोटिस देने के बाद भी दाऊद अहमद ने अवैध निर्माण को नहीं गिरवाया। ऐसे में प्रशासन को कार्रवाई करना पड़ा।


मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व बसपा सासंद दाऊद अहमद ने बहुमंजिला इमारत में दर्जनों फ्लैट बना दिए थे। इसे लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने घोर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद दाऊद अहमद हाई कोर्ट भी गए थे। लेकिन, उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली और नोटिस का संज्ञान न लेने पर ध्वस्तिकरण की कार्रवाई शुरू की गई।


Also Read: मऊ: माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी रामनाथ यादव के कॉलेज पर चला योगी सरकार का बुल्डोजर


फिलहाल, मौके पर लखनऊ जिला प्रशासन की टीम और पुलिस मौजूद है। दाऊद अहमद के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि इससे पहले दाऊद ने हजरतगंज स्थित अपने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को खुद ही ढहा दिया था। दरअसल, इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लिए चार मंजिल का ही नक्शा पास था, लेकिन दाऊद ने नियमों को ताक पर रखकर पांचवीं मंजिला का भी निर्माण करवा दिया।


इसके बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बिल्डिंग को सील करते हुए नोटिस जारी किया था, जिसके बाद दाऊद अहमद ने पांचवी मंजिल को तुड़वा दिया था। दाऊद अहमद बसपा के कद्दावर नेताओं में से एक रहे हैं, लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। दाऊद अहमद राजधानी लखनऊ में ही रहते हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )