UP: लखनऊ (Lucknow) के लालबाग (Lalbagh) की रहने वाली डॉक्टर शाहीन शाहिद (Dr. Saheen Sahid) को जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir) ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, शाहीन की कार से AK-47 राइफल, जिंदा कारतूस और संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि शाहीन अक्सर यह हथियार अपने साथ रखती थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे पूछताछ के लिए जम्मू-कश्मीर ले गई है।
मुजम्मिल शकील की सहयोगी और गर्लफ्रेंड थी शाहीन
जांच एजेंसियों का कहना है कि शाहीन शाहिद फरीदाबाद आतंकी साजिश मामले में गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल शकील की सहयोगी और गर्लफ्रेंड थी। मुजम्मिल कई बार शाहीन की कार का इस्तेमाल करता था। पुलिस के अनुसार, दोनों मिलकर एक मॉड्यूल के ज़रिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।
पाकिस्तान से जुड़े नेटवर्क का खुलासा
जांच में यह भी सामने आया है कि शाहीन के संपर्क पाकिस्तान-आधारित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार गजवत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े लोगों से थे। पुलिस का दावा है कि यह मॉड्यूल भारत के कई हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को फैलाने की योजना बना रहा था। अब तक इस नेटवर्क से सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनसे करीब 2900 किलो IED बरामद हुआ है।
अल-फलाह यूनिवर्सिटी से संबंध, फंडिंग की जांच जारी
डॉ. शाहीन शाहिद का नाम फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी से भी जुड़ा हुआ है, जहां वह किसी शैक्षणिक या स्वास्थ्य परियोजना से संबंधित थीं। अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या यूनिवर्सिटी के माध्यम से आतंकी फंडिंग का कोई नेटवर्क संचालित किया जा रहा था। साथ ही, शाहीन के मोबाइल डेटा, बैंक रिकॉर्ड और विदेशी कॉल डिटेल्स की जांच जारी है ताकि इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके।

















































