Home Politics लखनऊ: सपा कार्यालय के बाहर फिर लगा पोस्टर, लिखा- बटेंगे तो सिलेंडर...

लखनऊ: सपा कार्यालय के बाहर फिर लगा पोस्टर, लिखा- बटेंगे तो सिलेंडर 1200 में मिलेगा, एक रहेंगे तो 400 में…

Poster Outside SP Office

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे…’ पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच पोस्टरवार तेज हो गया है। गुरुवार को लखनऊ स्थित सपा कार्यालय के बाहर एक नया पोस्टर (Poster Outside SP Office) लगाया गया, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ लिखा है कि अगर बंटेंगे तो एक सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा और एक रहेंगे तो 400 रुपये में। यह पोस्टर कांग्रेस नेता अजीत कुमार मौर्या की ओर से लगाया गया है।

सपा का पलटवार- न बटेंगे, न कटेंगे, एक रहेंगे

मुख्यमंत्री योगी के बयान के जवाब में सपा ने पहले भी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें कहा गया था, ‘न बटेंगे, न कटेंगे, पीडीए संग रहेंगे।’ इस नए पोस्टर में भी पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) की एकता को दर्शाते हुए एकता बनाए रखने की बात कही गई है। पोस्टर में सभी धर्मों के प्रतीकों को भी दिखाया गया है, जिसमें लिखा है, ‘न बटेंगे, न कटेंगे, एक हैं और एक रहेंगे। बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा, एक रहेंगे तो 400 रुपये में मिलेगा।’

Also Read: मुरादाबाद: सपा सांसद रुचिवीरा का PA गिरफ्तार, कलेक्ट्रेट कर्मी के प्लॉट पर कब्जे का प्रयास, विरोध पर की फायरिंग

‘पीडीए की जीत, एकता की जीत’ का संदेश

सपा कार्यालय के पास एक और पोस्टर भी लगाया गया है, जिसमें लिखा है, “पीडीए की होगी जीत, एकता की होगी जीत। गंगा-जमुना तहजीब को न बंटने देंगे और न ही समाज की एकता को कटने देंगे।” यह पोस्टर सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई की तरफ से लगाया गया है।

उपचुनाव के मद्देनजर बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां

प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को परिणाम की घोषणा होनी है। इस पोस्टरवार को उपचुनाव और आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange