लखनऊ: महिला सिपाही का गला दबाकर हत्या करने की कोशिश, घर में तोड़फोड़ के बाद लगाई आग, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) की पुलिस लाइन में रहने वाली एक महिला कांस्टेबल (Female Constable) के पति ने ही उसकी हत्या करने की कोशिश की। यही नहीं, उसने तोड़फोड़ करने के साथ ही घर को आग के हवाले कर दिया। हालांकि, समय पर पानी डालकर आग को बुझा दिया गया। वहीं, इस मामले में पीड़ित महिला कांस्टेबल की तहररी पर महानगर पुलिस ने आरोपी पति के साथ ही सास, ससुर और जेठ के खिलाफ दहेज उत्पीड़ने का केस दर्ज किया है।

शादी के बाद से ही मारपीट करने लगा था पति

पुलिस लाइन में बी-ब्लॉक निवासी महिला कांस्टेबल सपना सिंह ने बताया कि उनकी शादी 2013 में हरदोई के बघौली निवासी विकास चौहान के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज को लेकर पति आने दिन उनके साथ मारपीट करने लगा। 2015 को जब उन्हें बेटी हुई तो उन्हें और भी ज्यादा परेशान किया जाने लगा। इसमे उनकी सास, ससुर और जेठ भी साथ देते रहे। परिवार और लोक-लाज की वजह से पहले तो वह चुप रहीं।

Also Read: इटावा: सिपाही की हत्या से सनसनी, ताऊ ने नाती संग तब तक मारा जब तक मर नहीं गया पुलिसकर्मी

उन्होंने बताया कि अब उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है। मैं अपनी नौकरी की वजह से लखनऊ पुलिस लाइन में रहने लगी। अपना काम शुरू करने और दहेज के नाम पर पति पैसे मांगता था। इसको लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। 29 फरवरी को मेरे और बच्चों के साथ भी मारपीट की गई। जब मेरे परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने मेरे ससुर को फोन पर समझाने की कोशिश की।

महिला कांस्टेबल ने बताया कि समझाने का कोई फायदा नहीं हुआ। तीन मार्च को पति ने फिर से उनके साथ मारपीट की। इस दौरान उनका गला दबाकर उन्हें मारने का प्रयास किया गया। बच्चों के साथ भी मारपीट की गई और घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई।

Also Read: UP: 2 सिपाहियों ने महिला कांस्टेबल को छेड़ा, विरोध करने पर डंडों से पीटा, पेट पर मारी लात, जातिसूचक शब्दों से किया अपमानित

उन्होंने किसी तरह बचकर पुलिस को सूचित किया, जिससे उनकी जान बच सकी। इस मामले में पीड़ित महिला कांस्टेबल की तहरीर पर महानगर पुलिस ने उनके पति, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )