Lucknow Bank Locker Robbery: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के लॉकर लूटकांड में शामिल दो बदमाशों का पुलिस के साथ मुठभेड़ में एनकाउंटर हुआ। एक बदमाश लखनऊ में मारा गया, जबकि दूसरा गाजीपुर में मुठभेड़ के दौरान ढेर हो गया।
जानकारी के अनुसार लखनऊ क्राइम ब्रांच और चिनहट पुलिस ने रविवार रात को एक मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश सोबिंद कुमार को मार गिराया। सोबिंद कुमार पर लखनऊ में बैंक के लॉकरों से लाखों की चोरी करने का आरोप था। मुठभेड़ में उसे गोली लगी, और बाद में उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
लखनऊ में सोबिंद की मुठभेड़
रात करीब साढ़े 12 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश जलसेतु पर मौजूद हैं। जब पुलिस ने घेराबंदी की, तो सोबिंद कुमार ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में सोबिंद घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
गाजीपुर में दूसरा आरोपी ढेर
दूसरी मुठभेड़ गाजीपुर के गहमर इलाके में हुई। यहां पुलिस ने शक के आधार पर एक बाइक सवार को रोका, जिसने पुलिस पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसका पीछा किया, और कुतुबपुर के पास मुठभेड़ में सन्नी दयाल नामक बदमाश को गोली लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
लॉकर लूट कांड का खुलासा
चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर रूम से 21 दिसंबर को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह चोरी एक साल पहले पंजाब के जालंधर जेल में रची गई थी, जहां गैंग लीडर कैलाश और साजिशकर्ता विपिन एक साथ बंद थे। चोरों ने बैंक के लॉकरों को काटकर करोड़ों की चोरी की।
पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में जेवर, नकदी, पिस्टल और एक कार बरामद की है। मुठभेड़ में मारे गए दो आरोपियों के पास से भी पुलिस ने इनाम राशि के अलावा अन्य सामान बरामद किया।
फरार आरोपी और आगे की जांच
अभी तक पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा है, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि 3 आरोपी फरार हैं। पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।
सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग
चोरी की घटना के बाद पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांची, जिसमें चार बदमाश दिखाई दिए थे। इसके अलावा, बैंक से करीब 200 मीटर दूर भी एक फुटेज में दो बाइकों पर चार बदमाशों को देखा गया था, जो लूट के समय वहां मौजूद थे।
इस मामले में पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के खिलाफ कड़ी सजा सुनिश्चित हो सकती है, लेकिन कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं।
Also Read: UP विधानसभा में अगले साल से AI का होगा इस्तेमाल, विधायकों के हर मूवमेंट पर रखेगा नज़र
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )