उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाने में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (SP Leader Swami Prasad Maurya) के निजी सचिव सज्जाद (Private Secretary Sajjad) व 10 अन्य लोगों के खिलाफ एक महिला ने हत्या के प्रयास और छेड़छाड़ करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि यह पूरी घटना स्वामी प्रसाद मौर्य के घर में हुई। पीड़िता का आरोप है कि सज्जाद ने उनकी बहन को फंसा लिया, इसके बाद लव जिहाद (Love Jihad) कर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी भी दी।
गोमती नगर के शारदा अपार्टमेंट में रहने वाली युवती की बहन सरकारी अधिकारी है। इसी अपार्टमेंट में सज्जाद भी रहता है। पीड़िता के अनुसार, सज्जाद ने बहन को अपने जाल में फंसा लिया। उसने जब विरोध किया तो लव जिहाद और पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी। पीड़िता सज्जाद की शिकायत लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के पास जाने के लिए प्रयास कर रही थी, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पा रही थी।
पीड़िता ने बताया कि बीते आठ अक्टूबर को वह अपनी छोटी बहन, भजीते, भतीजियों और रिश्तेदार के साथ लूलू माल गई थी। वहां से घूमकर लौटते समय 1090 चौराहे के पास रात में आइस्क्रीम खा रही थी। इस बीच 5000 नंबर की गाड़ियों का काफिला गोमतीनगर की ओर जाते दिखा। गाड़ियां सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले की थीं। उसने भी पीछे अपनी गाड़ी लगा ली।
पीड़िता के अनुसार, काफिला स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर रुका, जहां उसने मिलने की गुहार लगाई। मिलने के दौरान सपा नेता को सारी बात बताई तो सज्जाद ने उल्टा डपते हुए महिला पर पीछा करने का आरोप लगाया। जब पीड़िता ने सज्जाद पर बहन को परेशान करे और लव जिहाद व धमकी की बात बताई तो स्वामी स्वामी प्रसाद मौर्य चले गए।
Also Read: नोएडा की हाईप्रोफाइल सोसाइटी का एक और Video वायरल, गार्ड का कॉलर पकड़ महिला ने की बदसलूकी
इसके बाद सज्जाद और गार्ड मारपीट करने लगे। उन्होंने बहन के कपड़े फाड़ दिए अभद्रता की। इसके बाद कनपटी पर सटाकर पिस्टल से फायर किया। फायर मिस हो गई। धमकी देते हुए धक्के मार कर घर से निकाल दिया। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल के आस पास और रास्ते में लगे सीसी कैमरों की भी पड़ताल की जा रही है।
पीड़िता का आरोप है कि सज्जाद ने धमकाते हुए कहा कि वह पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) का सदस्य है। वह उसे और उसके पूरे परिवार को बर्बाद कर देगा। उनका बहुत बड़ा नेटवर्क है। कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। पीड़िता के मुताबिक धमकी के बाद से वह और उसका पूरा परिवार डरा हुआ है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )