लखनऊ: CM योगी ने कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित 227 आरक्षियों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- खेलो इंडिया खेलो से आई नई क्रांति

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित लोकभवन सभागार में यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वार कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित 227 आरक्षियों (227 Constables) को नियुक्ति पत्र (Appointment Letters) वितरित किया।

इस अवसर पर सीएम योगी के साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) और खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र भी मौजूद रहे। इन सभी अभ्यर्थियों का चयन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कुशल खिलाड़ी कोटे से किया गया है।

 

इस दौरान सीएम योगी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलो इंडिया खेलो से आई नई क्रांति है। कुशल खिलाड़ी यूपी पुलिस में शामिल हो रहे हैं। बता दें कि गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को रोजगार देने को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहे है।

Also Read: यूपी की चारागाह जमीनों पर नेपियर घास लगाएगी योगी सरकार, 45 दिनों तक चलेगा अभियान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पारदर्शी व सही ठंग से अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम योगी का कहना है कि यूपी में अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी भेदभाव के होना चाहिए।

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सीएम योगी ने यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से चयनित 1148 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा था। लोकभवन में आयोजित समारोह में सीएम योगी ने सांकेतिक रूप से अपने हाथों 35 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया। बाकी अभ्यर्थियों को जिलों में नियुक्ति पत्र दिए गए।

Also Read: गोरखपुर: CM योगी ने जनता दर्शन में आए लोगों की सुनी फरियाद, कहा- पीड़ितों की हर संभव की जाए मदद

पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से चयनित 1148 अभ्यर्थियों में से 217 उपनिरीक्षक (गोपनीय), 587 सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं 344 सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) शामिल हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )