उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार यानी आज यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चयनित 7182 एएनएम (ANM) स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) वितरित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि बीते छह साल में स्वास्थ्य विभाग ने नेशनल एवरेज से अच्छा काम किया है।
दिमागी बुखार पर पूरी तरह नियंत्रण
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दिमागी बुखार पर पूरी तरह नियंत्रण किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से यह संभव हुआ। अंतर्विभागीय समन्वय से आगामी दो तीन साल में इंसेफेलाइटिस का पूरी तरह उन्मूलन कर देंगे। यह स्वास्थ्य विभाग का बड़ा मॉडल है।
निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा चयनित 7,182 ANM स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के नियुक्ति पत्र वितरण हेतु लोक भवन सभागार, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/i1fZRZgtQf
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 9, 2023
Also Read: यूपी में 5 साल के ट्रैफिक चालान माफ, योगी सरकार का बड़ा ऐलान
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित किया। गांव गांव में जाते थे स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्केनिंग करती थी। फील्ड में हेल्थ वर्कर ने काम किया तो कोरोना को नियंत्रण करने का मॉडल पेश किया। विभाग में पारदर्शिता से चयन हुआ है।
हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में आगे बढ़ रही सरकार
सीएम योगी ने कहा कि आज नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं। नवचयनित स्वास्थ्य कर्मियों का दायित्व है कि गांव गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएं। नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे में सही आंकड़े फीड होने चाहिए। नेशनल औसत से अच्छा काम होना चाहिए नही तो लोग कहेंगे कि यूपी नही सुधरेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक जिला एक मेडिकल कॉलेज को खोलने की दिशा में आगे बढ़ रही है। 600 से ज्यादा हेल्थ एटीएम के माध्यम स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल रही है। अब स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में कोई दम नही तोड़ सकता। दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है। लोग गाली दे, यही नारकीय जीवन है और लोग सम्मान दें यही स्वर्ग है।