उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को यूपी अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा चयनित अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के 100 कनिष्ठ सहायकों (Junior Assistants) और प्राविधिक शिक्षा विभाग के 140 कनिष्ठ सहायकों-कंप्यूटर ऑपरेटरों (Computer Operators) को नियुक्ति पत्र (Joining Letter) सौंपे।
किसी के साथ नहीं किया जा रहा भेदभाव
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश में पारदर्शिता के साथ नौकरी मिल रही है। किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है। पहले नियुक्ति में कई साल लग जाते थे। आज मेरिट के आधार पर सेलेक्शन हो रहा है। अब प्रदेश में पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से सरकारी नौकरियों में भर्ती होती है।
UPSSSC द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग और प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत चयनित कनिष्ठ सहायकों व कम्प्यूटर ऑपरेटरों को नियुक्ति-पत्र वितरण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/WPvV734RyR
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 4, 2023
Also Read: खिलानौं में चीन की बादशाहत होगी खत्म, यूपी में योगी सरकार का 100 एकड़ का टॉय पार्क हो रहा तैयार
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले नेताओं और अफसरों के रिश्तेदारों को नौकरी मिलती थी। अब किसी से भी जाति व मजहब के आधार पर भेदभाव नहीं होता है। भर्ती योग्यता के आधार पर होती है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में नौकरी और रोजगार में कहीं भी भ्रष्टाचार नहीं है।
एक टेबल पर 3 दिन से ज्यादा नहीं रुकेगी फाइल
Also Read: अग्निकांड की पीड़िता को योगी ने दी 5 लाख की आर्थिक सहायता, CM की संवेदना देख भावुक हुई महिला
उन्होंने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं से कहा कि अब आप सभी को ईमानदारी से नौकरी करना है। बीते छह वर्षों में प्रदेश की छवि बदली है। प्रदेश में कानून का राज है। यूपी में पूरे देश को सुरक्षा का मॉडल दिया है। अब यूपी में कोई भी फाइल एक टेबल पर 3 दिन से ज्यादा नहीं रुकेगी। ई फाइल व्यवस्था लागू की जा रही है। इस मामले में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय होगी।