उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत 370 उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को पुरस्कार वितरित किया। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कृत की गई ये वे ग्राम पंचायतें हैं जिनकी सूरत बदली है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मातृभूमि योजना का शुभारंभ भी किया।
3145 ग्राम पंचायत सचिवों को लैपटॉप
प्रोत्साहन पुरस्कार की राशि से उन ग्राम पंचायतों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा, जिनके पास सीमित बजट होता था लेकिन विकास कार्यों को पूरा नहीं कर पाते थे। ग्राम पंचायतों में गोशाला, कांजी हाउस की मरम्मत, सरल और अपशिष्ट पदार्थ प्रबंधन काम, ग्राम पंचायत की आय के स्रोत संबंधी काम, ग्राम पंचायत में पंचायत भवन न होने पर एक या दो कमरे का निर्माण, पंचायत भवन कार्यालय की स्थापना कराना, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि खरीदना। यह सभी वह काम रहे हैं जो पैसों की कमी के कारण पूरे नहीं हो पाते थे। जिन को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि काफी हद तक कारगर रहेगी।
पांच श्रेणियों में मिली पुरस्कार राशि
- पहला स्थान पाने वाली पंचायतों को 11 लाख रुपए।
- दूसरा स्थान पाने वाली पंचायतों को 9 लाख रुपए।
- तीसरा स्थान पाने वाली पंचायतों को 6 लाख रुपए।
- चौथा स्थान पाने वाली पंचायतों को 4 लाख रुपए।
- पांचवा स्थान पाने वाली पंचायतों को 2 लाख रुपए।