लखनऊ: CM योगी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम श्री स्कूलों के आधुनिकीकरण का किया शुभारंभ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने गुरुवार को लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएमश्री स्कूलों के आधुनिकीकरण कार्यक्रम (PM Shri School modernization program) का शुभारंभ किया। 404 करोड़ की धनराशि से आधुनिकीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही ’प्रोजेक्ट अलंकार’ के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों में पुनर्निर्माण व अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 347 करोड़ धनराशि का अंतरण हुआ। इस मौके पर धर्मेंद्र प्रधान ने योगी सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की।

हर जिले में अभ्युदय कोचिंग वर्चुअली और फिजीकली प्रारंभ

इस दौरान सीएम योगी ने पिछली सरकारों में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हालत पर टिप्पणी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम 96 फीसदी विद्यालयों का ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के अंतर्गत सुदृढ़ीकरण कर चुके हैं। पीएम श्री स्कूल एक अभिनव प्रयोग है, एक नया प्रयास है। उत्तर प्रदेश के हर जनपद में ‘अभ्युदय कोचिंग’ वर्चुअली और फिजिकली प्रारंभ कर चुके हैं। शिक्षा के साथ अनिवार्य रूप से इन्हें जोड़ने के लिए कहा गया है। पिछली सरकार ने एक काम किया था- ‘नकल’ में ‘महारत’ हासिल की थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमेशा ही सवाल रहा है कि गरीब का बच्चा जहां पढ़ता है वहां सुविधा, शिक्षक और कनेक्टिविटी नहीं है। पहले विद्यालय बंद होने के कगार पर थे। हर कोई चाहता है कि उसका बच्चा पढ़ लिख ले। आज यूपी में बेसिक के 96 प्रतिशत विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प में अपग्रेड किया गया है। क्लास, शौचालय, लैब और स्मार्ट क्लास बनवाई गई है। इनमें सभी र्व छात्र, अधिकारी और नेता सभी शामिल हैं।

Also Read: ‘महाकुंभ 2025’ से पहले UP को मिलेगा भारत का दूसरा सबसे लंबा ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार कि जिस समय पूरी दुनिया कोरोना से ग्रस्त थी उस समय देश की 140 करोड़ की आबादी को बचाने के साथ ही नई शिक्षा नीति की आधार शिला रखी और नए विजन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। पीएमश्री स्कूल योजना इसी दिशा में एक कदम है। कई बार योजना की घोषणा के बाद काम में समय लगता है, लेकिन यहां शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पूरी टीम के साथ आए हैं। प्रदेश के पांच करोड़ बच्चों के लिए नई योजना शुरू होगी। इस योजना के तहत पहले चरण में प्रदेश के 928 विद्यालय चयनित किए गए हैं। इसके तहत 1 से 12वीं क्लास तक अपग्रेड करेंगे।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात

वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस कार्यक्रम में कहा कि मैं तो आया हूं योगी जी को धन्यवाद देने के लिए। यह उत्तर प्रदेश के कारण हुआ है। 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कारण प्रभु श्रीराम के दिव्य भव्य मंदिर के लोकार्पण की घड़ी आ गई है। पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है। यूपी इसका केंद्र बिंदु है। दुनिया राममय है।

Also Read: अयोध्या: PM मोदी के आगमन से पहले CM योगी ने विकास कार्यों का लिया जायजा, अफसरों से कहा- किसी भी प्रकार की कमी न हो

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की उपस्थिति में हाल में मुख्य सचिव की बैठक हुई थी। प्रोजेक्ट कायाकल्प की भी इस बैठक में चर्चा हुई थी। मैं मुख्यमंत्री योगी को नई शिक्षा नीति और ऑपरेशन कायाकल्प हूबहू लागू करने के लिए बधाई देता हूं। देश में 26 करोड़ बच्चे पढ़ते हैं। इसमें से लगभग 18 प्रतिशत मतलब 4 करोड़ यूपी के हैं। बिना यूपी के विकसित भारत की संकल्पना संभव नहीं है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )