उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को आयोजित भव्य कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के लोगो (Logo of University Games), एंथम, जर्सी, मैस्कॉट और मशाल का अनावरण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि आप सभी खेलो इंडिया गेम्स का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित हैं।
सीएम योगी ने कहा कि पहले की तुलना में खेलों के बारे में लोगों का नजरिया बदला हैं। बदले नजरिए के साथ खेलो का महत्व भी बढ़ा हैं इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के रूप में अब तक के सबसे बड़े खेल महाकुंभ के लिए हमारी तैयारी पूरी है। भाग लेने वाले सभी 200 विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों को यूपी को देखने और समझने का मौका मिलेगा।
'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022' के आयोजन का सौभाग्य उत्तर प्रदेश को प्राप्त हो रहा है… pic.twitter.com/ADt0lLETUx
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 5, 2023
वहीं, इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ दिन पहले ही हमने खेलो इंडिया लॉन्च का 5 वर्ष पूरा किया। यह एक ऐसा प्लेटफार्म बनकर तैयार हुआ, जहां खिलाड़ियों को तलाशने और उनको तराशने का काम किया जाता है। इन्हीं खिलाड़ियों ने देश के लिए मेडल जीते हैं। और आज मैं यह कह सकता हूं कि तीसरा संस्करण खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का सबसे बड़ा आयोजन उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है।
Also Read: रंग लाई योगी सरकार की पहल, किसानों ने लक्ष्य से अधिक रकबे में की मिलेट्स की बोआई
खेल मंत्री ने कहा कि जिस तरह से यहां पर सीएम योगी ने खेलों को बढ़ावा देने का काम किया है। मैं कह सकता हूं कि वह दिन दूर नहीं जब दुनिया के किसी भी कोने में मेडल भारत जीता करेगा तो उत्तर प्रदेश का उसमें बहुत बड़ा योगदान होगा। उत्तर प्रदेश की छवि तेजी से बदली है। कभी इस राज्य को दंगों के नाम से जाना जाता था। अब यहां के दंगल के लिए जाना जाएगा। जो यहां के पहलवान लड़ेंगे। कभी यहां पर गोलियां बरसती थी। अब दूसरे ढंग से यानी हमारे राइफल शूटिंग में हमारे खिलाड़ी मेडल जीतने का काम करेंगे।
सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 का आयोजन प्रदेश के चार जिलों लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर एवं गौतमबुद्धनगर में और दिल्ली में 25 मई से 3 जून तक किया जाना है। इस आयोजन में 21 खेलों में देश के 200 विश्वविद्यालयों के 4,705 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, यूपी के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल व अन्य मौजूद रहे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )