लखनऊ: CM योगी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बांटे AC हेलमेट, कहा- हमें कम करना है पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को स्मार्ट पुलिसिंग (Smart Policing) की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए एयर कंडीशन हेलमेट (AC Helmets) बांटे। साथ ही 112 पीआरवी की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि हमें स्ट्रिक्ट और सेंसटिव होने के साथ ही पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम कम करना है।

7 सालों में यूपी पुलिस ने अपनी पहचान के साथ यूपी को दिलाई नई पहचान

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी पुलिस का यह कार्यक्रम स्मार्ट पुलिसिंग का अभियान है। पीआरवी 112 के आधुनिकरण की दिशा में पुलिस को बधाई। सुशासन की पहली शर्त कानून का राज है। सुरक्षा का वातावरण राज्य का दायित्व है। सुरक्षा के लिए पुलिस अपनी भूमिका का निर्वाहन करती है। यूपी पुलिस ने सभी बातों को अक्षरशः उतारने का प्रयास किया है।

Also Read: उन्नाव: थाने में ड्यूटी पर तैनात सिपाही को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, इलाज के दौरान मौत

उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी पहचान के साथ ही यूपी को भी नई पहचान दिलाई है। पिछले सात सालों में देश और दुनिया को कानून का राज दिखाई दे रहा है। पुलिस के काम से निवेश और व्यापार का नया युग शुरू हुआ। 2017 में जब मैंने शपथ ली, तब यूपी देश की छठी अर्थव्यवस्था थी। आज परिणाम हमारे सामने है। आज यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कैसे होता है यूपी ने बताया। यह नारे नहीं हमारे काम जमीन पर उतरे। आज जनपदों में सबसे ऊंची बिल्डिंग पुलिस की है। निष्पक्ष और पारदर्शी पुलिस भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। यूपी पुलिस के लिए फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट भी हमने बनाया।

कोराना काल मे यूपी 112 ने अपना काम सबको दिखाया। 6278 फोरव्हीलर और टूव्हीलर 112 को उपलब्ध कराने का काम हो रहा। पुलिस के आधुनिकीकरण पर ध्यान नहीं देंगे तो पुलिस बल पिछड़ जाएगा। पुलिस के पिछड़ने से कानून के राज पर असर पड़ेगा।

Also Read: UP: आईपीएस अंकित मित्तल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पत्नी के साथ बदसलूकी करने पर हुए निलंबित

इस मौके पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि आज का दिन यूपी पुलिस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज हमारी क्विक रिस्पांस 112 को आध्यात्मिक उपकरण से लैस पीआरवी वैन मिल रही है। 28000 इवेंट प्रतिदिन यूपी मे बन रहे है। पीआरवी 112 अत्याधुनिक उपकारणों से लैस किया गया है। इसके साथ ही 15 अन्य डिपार्टमेंट्स के साथ एकीकरणों का काम किया जा रहा है. जिससे यूपी में 112 की सेवा का विस्तार होगा। एक ही प्लेटफार्म पर आपतकाल सुविधा का लाभ जानता को मिलेगा। नागरिकों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )