Home UP News लखनऊ: CM योगी ने G-20 सम्मेलन का किया शुभारंभ, कहा- भारत की...

लखनऊ: CM योगी ने G-20 सम्मेलन का किया शुभारंभ, कहा- भारत की विरासत का प्रतिनिधित्व करता है UP

Lucknow G-20 conference

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को राजधानी लखनऊ (Lucknow) में जी-20 सम्मेलन (G-20 Conference) का शुभारम्भ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सेंट्रम होटल में आयोजित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जी 20 के लिए आए सभी प्रतिनिधियों का स्वागत है। सबसे अच्छा जल संसाधन यूपी के पास है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। वैश्विक मंच पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है। यूपी भारत की विरासत का प्रतिनिधित्व करता है। कोविड प्रबंधन में भी यूपी सबसे बेहतर रहा है। प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को हम अनाज उपलब्ध करा रहे हैं। पारदर्शी व्यवस्था के साथ ही नागरिकों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दो करोड़ सात लाख किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि मिल रही है। प्रदेश के अन्दर एक करोड़ छात्रों को स्कालरशिप प्रदान की जा रही है। डिजिटल तकनीकि आज की आवश्यकता है।युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए टेबलेट व स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का काम हो रहा है।

उन्होंने कहा मोदी के मार्गदर्शन में देश आगे बढ़ रहा है। वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। जी-20 की अध्यक्षता यह देश के लिए सौभाग्य का क्षण है। जी-20 की यह बैठक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आप आये हैं हम आपका स्वागत करते हैं।

Also Read: ‘निवेश का सुरक्षित गंतव्य होगा उत्तर प्रदेश’, GIS के समापन में बोले CM योगी

बता दें कि जी-20 बैठक वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर आयोजित की जा रही है। जी 20 बैठक में आर्थिक मुद्दों के साथ-साथ डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल स्किलिंग पर चर्चा होगी। जी-20 देशों की जनसंख्या और जीडीपी भी अच्छी है। यहां भारत सरकार, मेक माय इंडिया, आधार, टेलीकाम व यूपी सरकार के स्टाल लगाये गये हैं। विदेशी मेहमानों को उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों से अवगत कराया जायेगा। इसके बाद डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर कार्यशाला होगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange