लखनऊ: मोहित पांडेय के परिवार से मिले सीएम योगी, 10 लाख की आर्थिक मदद व बच्चों की शिक्षा की फ्री व्यवस्था

राजधानी लखनऊ में पुलिस कस्टडी में 30 वर्षीय व्यापारी मोहित पांडेय की संदिग्ध मौत (Mohit Pandey Death) का मामला गर्मा गया है। सोमवार को मोहित के परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने परिवार से घटना की जानकारी लेकर संवेदनाएं प्रकट कीं और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। सीएम योगी ने परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है और मोहित के बच्चों की शिक्षा का खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाए जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

एफआईआर दर्ज, पुलिस अधिकारी सस्पेंड

मोहित पांडेय की मौत का यह मामला लखनऊ के चिनहट थाने से जुड़ा है। आरोप है कि हिरासत के दौरान पुलिस ने मोहित के साथ मारपीट की, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। घटना के चलते चिनहट थाना प्रभारी अश्विनी चतुर्वेदी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। चिनहट थाना प्रभारी चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच के लिए मामला गोमती नगर थाने को सौंपा गया है।

Also Read: सीएम योगी ने काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, बाबा का लिया आशीर्वाद

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चार चोटों का जिक्र, मौत का कारण अस्पष्ट

मोहित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके सिर, हाथ और कमर पर चार चोटें पाई गई हैं, हालांकि मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार, यह चोटें मोहित और एक अन्य व्यक्ति आदेश के बीच हुए झगड़े में लगी थीं। वहीं, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में उनके बेटे को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मोहित के विसरा को जांच के लिए सुरक्षित रखा है, ताकि मौत के कारण का सही-सही पता लगाया जा सके।

विपक्षी दलों का हमला

इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे “पुलिस कस्टडी नहीं, टॉर्चर हाउस” की संज्ञा दी, जबकि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इसे बीजेपी के राज्य में “जंगल राज” करार दिया। बसपा प्रमुख मायावती ने घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )