UP: कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले- जिस बुलडोजर से डराती है BJP, मैं उसका मुंह मोड़ दूंगा

कांग्रेस (Congress) के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके लिए जान की बाजी तक लगाने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि दमन के खिलाफ कांग्रेस शहर से लेकर गांव तक सड़क पर संघर्ष करती नजर आएगी। मोदी-योगी की सरकार दमनकारी है। जिस ईडी-सीबीआइ व बुलडोजर से डराया जाता है, मैं उस बुलडोजर का मुंह मोड़ दूंगा।

अजय राय ने कहा कि लाठी-गोली चलेगी तो छाती खोलकर खड़े होंगे। पीठ नहीं दिखेगी। सरकार को चुनौती देता हूं कि बुलडोजर चलाना है तो अजय राय के घर पर चलाओ। मैं डरने वाला नहीं। कार्यकर्ता मुझे जितनी ताकत देंगे, उसकी दस गुणा ताकत उन्हें दूंगा।

Also Read: पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी को जेल से रिहा करने के आदेश, मधुमिता हत्याकांड में मिली थी उम्रकैद की सजा

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को अजय राय का भव्य स्वागत हुआ। वाराणसी से लंबे काफिले के साथ पार्टी मुख्यालय पहुंचे अजय राय ने मंच पर वैदिक मंत्रोच्चार व शंखनाद के बीच प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि महादेव की नगरी से आया हूं। गौतमबुद्ध, संत रविदास, कबीरदास, लाल बहादुर शास्त्री भी काशी की धरती से आते हैं। काशी की जो सोच-मिजाज है, वहीं कांग्रेस की सोच-मिजाज है।

उन्होंने कहा कि जहां हिंदू-मुस्लिम, सिख, ईसाई व सभी धर्म के लोग एक समान हैं। सरकार ने मुझे वर्ष 2017 में रासुका लगाकर सात माह के लिए जेल भेज दिया था पर मैं तब भी पीछे नहीं हटा। कहा कि 24 अगस्त को पदभार संभालने का निर्णय इसलिए किया कि आज यूपी से लोकसभा चुनाव 2024 में केंद्र सरकार बदलने का संदेश देना था।

Also Read: लखनऊ: ट्रेन पकड़ने की थी जल्दबाजी, चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चढ़ी पशुधन मंत्री की कार, अखिलेश यादव ने कसा तंज

वर्ष 2024 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं तो सबसे बड़ी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की है। चूक गए, कमजोर पड़ गए तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नहीं बना पाएंगे। इसके लिए कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर काम करना होगा। दिन-रात मेहनत करनी होगी।

पदभार ग्रहण समारोह को कांग्रेस की नीति निर्धारण राजनीतिक इकाई-कार्यसमिति के सदस्य सलमान खुर्शीद, सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, अजय कुमार लल्लू, बृजलाल खाबरी, महासचिव धीरज गुर्जर, वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया, सुप्रिया श्रीनेत, आराधना मिश्रा मोना व अन्य ने भी संबोधित किया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )