UP: पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी कांग्रेस, बैलगाड़ी, रिक्शा यात्रा और पदयात्रा से करेंगे महंगाई का विरोध

पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि और बढ़ती महंगाई के खिलाफ 7 से 17 जुलाई तक प्रस्तावित कांग्रेस पार्टी (Congress party) के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान (signature campaign) चलाया जाएगा। कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता तांगा, बैलगाड़ी, रिक्शा यात्रा और पदयात्रा कर महंगाई के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे।


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बैठक में कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों व उद्योगपतियों से प्रेम के चलते महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है, जिसके बोझ तले जनता दबती जा रही हैं। कांग्रेस पार्टी जनता पर हो रहे अत्याचार को सहन नहीं करेगी और इसके खिलाफ सड़क पर उतरेगी।


बता दें कि इससे पहले भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने पिछले महीने प्रदर्शन किया था। इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को लखनऊ में उनके आवास में नजरबंद किया गया था। घर में नजरबंद अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट करते कहा था कि पेट्रोल और डीजल की महंगाई को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन में जाने के दौरान तानाशाही सरकार ने प्रर्दशन से पहले ही उन्हें नजरबंद कर दिया।


Also Read: UP: विधानसभा चुनावों को लेकर मायावती का अखिलेश यादव पर तंज- समाजवादी पार्टी का छोटे दलों के साथ चुनाव लड़ना महालाचारी


अजय लल्लू ने कहा था कि योगी जी पुलिस के दम पर सरकार चलाना बंद करो, चाहे जितनी पुलिस लगा लो जनता के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। पुलिस उनको काफी देर नजरबंद रखने के बाद घर के बाहर ही प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )