लखनऊ: कांस्टेबल दोस्त की शादी में जाना सिपाहियों को पड़ा भारी, DCP ने दी 5 किमी दौड़ने की सजा

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग हमेशा से ही अपनी सख्ती और नियमों के पालन में उदाहरण पेश करता आया है। इसी के चलते जब कभी नियम टूटते हैं तो ये काफी बड़ी बात हो जाती है। कई बार इसकी सजा भी बहुत बड़ी मिलती है। मामला लखनऊ जिले का है, जहां तीन सिपाही का अपनी कांस्टेबल दोस्त की शादी में जाना बेहद महंगा पड़ गया। राजधानी के अफसरों ने उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में 5 किमी दौड़ लगाने की सजा दी है।


डीसीपी ने दिए ये आदेश

जानकारी के मुताबिक, दरअसल, सभी सिपाही बिना इजाजत दोस्त की शादी में शामिल होने वाराणसी गए थे। अब कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण, अनिल यादव और आशुतोष यादव को इसकी सजा मिली है। डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन ने इन सिपाहियों को पांच पांच किमी दौड़ लगाने की सजा दी है।


29 अप्रैल को थी शादी

डीसीपी ने लेटर जारी करके बकायदा शुक्रवार सुबह 6 बजे पुलिस लाइन में मौजूद रहने का आदेश जारी किया गया है। सभी सिपाही थाना गोमतीनगर में तैनात है। ये भी बात सामने आई है कि तीनों सिपाही जिसकी शादी में गए थे वो खुद एक सिपाही है। उसकी शादी पिछले महीने 29 अप्रैल को हुई थी। इस मामले में सिपाहियों को सजा अब मिली है।


Also read: मेरठ: ‘हैलो! SSP सर, मेरे घर कुछ खाने को नहीं है’, एक कॉल पर कप्तान ने घर पहुंचाया महीने भर का राशन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )