‘पाताल से निकालकर सजा दिलाएँगे…’ CM योगी के आदेश पर अंसल एपीआई और प्रमोटर्स के खिलाफ FIR, करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप

लखनऊ के गोमतीनगर थाने में मंगलवार को रियल एस्टेट कंपनी अंसल एपीआई (Ansal API) और उसके प्रमोटर्स के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई। एलडीए के पास बंधक 411 एकड़ जमीन को फर्जी तरीके से बेचने के मामले में कंपनी के प्रमोटर्स प्रणव अंसल, सुनील अंसल, फ्रेंसेटी पैट्रिका अटकिशन और डायरेक्टर विनय कुमार सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया। एफआईआर एलडीए के अमीन अर्पित शर्मा की शिकायत पर दर्ज की गई है।

कई धाराओं में मुकदमा, पुलिस ने शुरू की जांच

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक, अंसल ग्रुप के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट 1984 और बीएनएस की धारा 316(5), 318(4), 61(2), 352, 351(2), 338, 336(3), 340(2) और 111 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच इंस्पेक्टर सतीश राठौर को सौंपी गई है। आरोप है कि कंपनी ने ग्राम समाज, सीलिंग, तालाब, सरकारी जमीन, चेक मार्ग, नवीन परती, बंजर, नहर और नाली की जमीन को बिना नियमों का पालन किए अवैध रूप से बेच दिया। इसके चलते कंपनी पर 400 करोड़ रुपये की देनदारी हो गई।

Also Read: फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2025: यूपी पुलिस ने जीते 4 पुरस्कार, आगरा एडीजी जोन ‘ऑपरेशन जागृति अभियान’ के लिए सम्मानित

2268 आवंटियों ने की थी रेरा में शिकायत, 235 करोड़ की आरसी जारी

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, 2268 आवंटियों ने रेरा में अंसल कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद रेरा ने 235 करोड़ रुपये की वसूली के लिए आरसी जारी की थी। हालांकि, कंपनी ने अब तक सिर्फ 118 करोड़ रुपये ही जमा किए हैं। इसके अलावा, आरोप है कि कंपनी के लोगों ने एलडीए दफ्तर पहुंचकर कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें धमकाया भी।

सरकारी और आम जनता को भारी नुकसान

एफआईआर में यह भी उल्लेख किया गया है कि अंसल ग्रुप ने सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग की और उन्हें बेचकर अरबों रुपये कमाए। इस फर्जीवाड़े के कारण आम जनता को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा, वहीं सरकारी विभागों को भी भारी नुकसान हुआ।

Also Read: UP PCS ट्रांसफर लिस्ट: 41 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, कई एसडीएम बने अपर जिलाधिकारी

सीएम योगी ने कहा था- सारी सम्पति ज़ब्त कर ली जाएगी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में बजट चर्चा के दौरान अंसल ग्रुप को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘अंसल ग्रुप सपा सरकार की ही उपज थी और उनकी अवैध मांगों को पूरा करने के काम सपा सरकार में ही हुए।’

सीएम योगी ने कहा कि यदि अंसल ग्रुप ने किसी निवेशक के साथ धोखा किया तो उसकी सारी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार गारंटी देती है कि हर निवेशक को उनका पैसा वापस मिलेगा। हमने अंसल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है।’

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं